एचडीएफसी फाइनेंस कॉर्पोरेशन का एचडीएफसी बैंक में होगा विलय, शेयर में जबरदस्त आया उछाल
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (एचडीएफसी) का एचडीएफसी बैंक में विलय होने जा रहा है और इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को इसकी आधकारिक घोषणा की गई।
एचडीएफसी की ओर से चार अप्रैल को कहा गया कि उसके बोर्ड ने एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के साथ अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक एचडीएफसी इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और एचडीएफसी होल्डिंग्स लिमिटेड के विलय को मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक की विलय प्रक्रिया वित्त वर्ष 2024 की दूसरी या फिर तीसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है।
दीपक पारेख ने कहा कि यह विलय एचडीएफसी बैंक को अपना आवास ऋण पोर्टफोलियो बनाने और अपने मौजूदा ग्राहक आधार को बढ़ाने में सक्षम करेगा। पारेख ने कहा कि यह बराबरी का विलय है। हमारा मानना है कि रेरा के लागू होने, हाउसिंग सेक्टर को इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति, सबके लिए किफायती आवास जैसी सरकारी पहलों के कारण हाउसिंग फाइनेंस व्यापार तेजी से बढ़ने की ओर अग्रसर है। बता दें कि एचडीएफसी बैंक के पास 6.8 करोड़ का बड़ा ग्राहक आधार है।
विलय के बाद बनने वाली कंपनी का मार्केट कैप टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (टीसीएस) से अधिक होगा। गौरतलब है कि फिलहाल, मुकेश अंबानी की रिलांयस इंडस्ट्रीज पहले और टीसीएस दूसरे नंबर पर है। विलय के बाद एचडीएफसी बैंक में शत प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स की होगी। विलय के बाद यह मार्केट कैप के हिसाब से टीसीएस को पछाड़ दूसरी सबसे बड़ी कंपनी होगी।
प्रस्तावित सौदे के तहत एचडीएफसी लिमिटेड के प्रत्येक 25 इक्विटी शेयरों के लिए एचडीएफसी बैंक के 42 इक्विटी शेयर मिलेंगे। एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि विलय की योजना भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और भारतीय प्रतिभूति तथा विनिमय बोर्ड (सेबी) सहित विभिन्न नियामक मंजूरियों के अधीन है। फिलहाल एचडीएफसी की कुल एसेट 6.23 लाख करोड़ रुपये है, जबकि एचडीएफसी बैंक की एसेट्स 19.38 लाख करोड़ रुपये की है।
एचडीएफसी लिमिटेड की सहायक कंपनियां और सहयोगी एचडीएफसी बैंक में स्थानांतरित हो जाएंगे। एचडीएफसी के वाइस चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केकी मिस्त्री ने कहा है कि इस विलय से ग्राहक को बड़ा लाभ होगा। वहीं दूसरी ओर विलय की खबर के साथ एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 10-10 फीसदी का जोरदार उछाल आया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।