स्वास्थ्य सचिव के खिलाफ यूकेडी युवा प्रकोष्ठ ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला
उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ प्रदर्शन किया। साथ ही स्वास्थ्य सचिव का पुतला दहन किया गया।
यूकेडी युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने नेतृत्व में कार्यकर्ता देहरादून में द्रोण चौक पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन किया। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव का पुतला जलाया गया। इस मौके पर राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड में इससे पूर्व भी अफसरशाही द्वारा पहाड़ विरोधी कार्य किए गए, लेकिन इस बार स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे ने अपनी पत्नी की स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टर निधि उनियाल और अन्य स्टाफ को गैरकानूनी तरीके से घर बुलाया। इसके बाद उनकी पत्नी की ओर से महिला चिकित्सक के साथ अमर्यादित बर्ताव किया जाना दर्शाता है कि उत्तराखंड मे जूनियर अधिकारियों का किस प्रकार से शोषण हो रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण में उत्तराखंड की कई माताओं ने अपना बलिदान दिया, उसके पाश्चात राज्य का निर्माण हुआ। आज बाहरी राज्यों से यहां पर नियुक्त नौकरशाह राज्य के प्राकृतिक संसाधनों के साथ ही राज्य को खोखला करने का कार्य कर रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे की ओर से अपने अधिकार का दुरुपयोग कर डॉक्टर निधि उनियाल का अपमान किया गया है। जो कि राज्य के समस्त कर्मचारियों का अपमान है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले पंकज पांडे एन एच 74 घोटालों में संलिप्त पाए गए थे। तब उनको सस्पेंड भी किया गया था। कुछ समय बाद उन्हें पुनः स्वास्थ्य विभाग में बिठाया गया। इस प्रकार के नौकरशाह उत्तराखंड के लिए घातक हैं। उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ मांग करता है कि इस प्रकार के पहाड़ विरोधी नौकरशाहों को तत्काल प्रभाव से जिम्मेदार पद से हटाकर सस्पेंड किया जाए। कमेटी बैठाकर जांच की बात करना उत्तराखंड की बेटी का अपमान होगा। पुतला दहन कार्यक्रम में युवा प्रकोष्ठ से बृज मोहन सजवाण, योगेश शुक्ला, सुरेश आर्य, आर के शंखधर, लूसुन टोडरिया, विरेश चौधरी, सुमित डांगवाल, आदि मौजूद रहे।
ये है घटनाक्रम
गौरतलब है कि गत दिवस गुरुवार को दून मेडिकल कॉलेज में तैनात चिकित्सक डॉ. निधि उनियाल को स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे की पत्नी के स्वास्थ्य चेकअप के लिए उनके घर भेजा गया था। आरोप है कि इस दौरान स्वास्थ्य सचिव की पत्नी का उनसे विवाद हो गया। इसके कुछ ही देर बाद निधि उनियाल का तबादला अल्मोड़ा करने के आदेश जारी कर दिए गए। इस पर डॉ. निधि उनियाल ने इस्तीफा दे दिया था।
सीएम ने लिया था संज्ञान, संबद्धीकरण आदेश किया था निरस्त
उधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समाचार पत्रों और सोशल मीडिया में दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ निधि उनियाल के अल्मोड़ा मेडिकल कालेज संबद्धीकरण एवं उनके साथ हुए दुर्व्यवहार की खबरों का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से इस संबद्धीकरण आदेश को निरस्त करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू को निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डॉ संधू ने अपर मुख्य सचिव मनीषा पवार को उपरोक्त प्रकरण की तथ्यात्मक जांच ( fact finding enquiry) करते हुए अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
पढ़ें: महिला चिकित्सक से सचिव की पत्नी हुई नाराज, दून से अल्मोड़ा कर दिया तबादला, चिकित्सक ने दिया इस्तीफा, सीएम ने लिया संज्ञान
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।