दरिंदा बना पिता, रिश्तों को किया तार तार, बेटी के साथ करता रहा बलात्कार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक पिता ही हैवान बन गया और उसकी हैवानियत का शिकार नाबालिग बेटी होती रही। मामला तब खुला जब किशोरी गर्भवती हो गई। उसकी कोख में तीन माह का गर्भ पल रहा है।
एक पिता ही हैवान बन गया और उसकी हैवानियत का शिकार नाबालिग बेटी होती रही। मामला तब खुला जब किशोरी गर्भवती हो गई। उसकी कोख में तीन माह का गर्भ पल रहा है। इस मामले में एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, नाबालिग को मेडिकल के लिए भेजा गया है।घटना उत्तराखंड में उधमसिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र की है। पिता अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा। किसी को बताने पर मारने की धमकी देता रहा। वहीं जब बेटी तीन माह के गर्भ से ठहर गई, तो मां को संदेह हुआ। उसने बेटी से इस बारे में बात की तो वह फूट-फूटकर रोने लगी। उसने पिता के दरिंदगी की बातें मां से बताईं तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
इसके बाद मां चौकी पर पहुंची उसने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पति ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करता था। इसके लिए वह बेटी को डराता-धमकाता भी था। बेटी जब तीन माह की गर्भवती हो गई, तब उन्हें इस बात का पता चला। गांव में हुई इस घटना से लोग सकते में हैं। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।





