राज्यसभा पहुंची द कश्मीर फाइल्स, आप सांसद संजय सिंह का सांसद निधि देने का ऐलान, फिल्म की कमाई से हो मदद
कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स का मामला अब राज्य सभा में पहुंच गया है। आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह सदन में जीरो आवर नोटिस दिया।

सदन में अपने नोटिस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ जो हुआ, उनकी पीड़ा को हर एक हिंदुस्तानी को देखने का हक है। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों पर जो गुजरा है उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। वह वीभत्स है। इसलिए मेरी मांग है कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म को यूट्यूब और दूरदर्शन पर दिखाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सिर्फ इतिहास को कुरेद कर जख्म हरे ना किए जाएं, बल्कि उन कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि मैं अपनी एक साल की सांसद निधि उन सबके पुनर्वास के लिए देना चाहता हूं। साथ ही अन्य सांसदों से अपील करता हूं कि अपने कश्मीरी बंधुओं के पुनर्वास के लिए सभी अपने साल भर की सांसद निधि का दान करें। उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने अब तक करीब 200 करोड़ की कमाई की है और सरकार ने खुद इसका प्रचार किया है। अतः समाज के हित में इस फिल्म की सारी कमाई को कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए लगाया जाना चाहिए।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।