पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, घर घर राशन पहुंचाने के लिए शुरू की जाएगी डोर स्टेप डिलीवरी
पंजाब में सत्ता संभलाने के बाद आम आदमी पार्टी एक्शन में दिखाई दे रही है। पंजाब में आप सरकार ने पूर्व विधायकों वन टर्म पैंशन देने का फैसला लेने के बाद एक ओर महत्वपूर्ण घोषणा की है।
पंजाब में सत्ता संभलाने के बाद आम आदमी पार्टी एक्शन में दिखाई दे रही है। पंजाब में आप सरकार ने पूर्व विधायकों वन टर्म पैंशन देने का फैसला लेने के बाद एक ओर महत्वपूर्ण घोषणा की है। सरकार की ओर से पंजाब में घर-घर राशन पहुंचाने के लिए डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की जाएगी। अधिकारी काल कर के समय मांग लोगों के घरों तक राशन पहुचाएंगे। ये योजना दिल्ली में भी आप सरकार ने चलाने का प्रयास किया था, लेकिन केंद्र से इस पर रोक लगा दी गई थी। अब देखना है कि पंजाब में ये योजना सफल होती है या फिर केंद्र का यहां भी अड़ंगा लगता है।मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने कहा कि पंजाब में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू होगी। जिसके जरिए सरकार लोगों के घरों तक राशन पहुंचाएगी। इस काम को अधिकारी ही करेंगे। इससे पहले पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने 300 यूनिट प्रति महीने फ्री करने का ऐलान किया था। भगवंत मान ने सरकार बनने पर एक अप्रैल से पंजाब की हर महिला को एक हजार रुपये देने का वादा भी किया था। साथ ही भगवंत मान की सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। भगवंत मान ने राज्य में भ्रष्टाचार के मामलों की शिकायत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अब देखना ये है कि आप की योजनाएं धरातल पर कितनी खरी उतरती हैं।





