उत्तराखंड के अनुज रावत ने आरसीबी की ओर से की ओपनिंग, 20 गेंद में जड़े 21 रन
आइपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए उत्तराखंड के अनुज रावत ने ओपनिंग की।

आरसीबी ने आईपीएल 2022 के लिए इस बार जिन नए चेहरों को अपनी टीम में जगह दी है, उनमें दिल्ली के रहने वाले अनुज रावत भी शामिल हैं। आरसीबी ने अनुज रावत को 3.4 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा। अनुज को खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजराय टायटंस की चुनौती का सामना करना पड़ा था।
रामनगर के गांव रूपपुर निवासी किसान वीरेंद्र सिंह रावत के छोटे बेटे अनुज रावत विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। अनुज 2012 से दिल्ली की टीम से खेल रहे हैं। वह रणजी मैच भी खेल चुके हैं। अनुज को 2012 में परिजनों ने दिल्ली की एक एकेडमी में भेजा था। पिछले आईपीएल में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स से डेब्यू किया था। आईपीएल में खेलते हुए अनुज ने डाइव मारकर कैच लपका था और खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया था। इस कैच की कीमत उन्हें एक लाख रुपये मिली थी, जिसे अनुज ने कोरोना काल में गरीबों की मदद में लगा दिया था।
ऑक्शन में अनुज रावत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और नई टीम गुजरात टाइटंस ने बोली लगाई थी। आरसीबी ने 20 लाख के बेस प्राइस वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 3.40 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। अनुज को पिछले साल आईपीएल में सिर्फ दो मैच में खेलने का मौका मिला था।
दिल्ली में अनुज जिस एकेडमी से वह खेलते हैं वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा की है। उन्हीं की देखरेख में दिल्ली की टीम से खेल रहे हैं। अनुज के बड़े भाई प्रशांत रावत दिल्ली में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं। मां आशा रावत बीडीसी सदस्य रह चुकीं हैं।