ग्राफिक एरा में प्रेसिडेंट कप क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, पहले दिन इन टीमों ने जीते मैच
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में प्रेसिडेंट कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। ग्राफिक एरा डीम्ड और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं, फैकेल्टी और स्टाफ मेंबर की 32 टीमें इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रही है।
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में प्रेसिडेंट कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। ग्राफिक एरा डीम्ड और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं, फैकेल्टी और स्टाफ मेंबर की 32 टीमें इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रही है।डीम्ड यूनिवर्सिटी के क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे 10 ओवरों के टूर्नामेंट में पहला मैच हिल यूनिवर्सिटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग और बीकॉम ऑनर्स विभाग के खिलाड़ियों के बीच हुआ। इसमें बीकॉम ऑनर्स की टीम विजयी रही। दूसरा मैच ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के बीटेक सीएसई और ग्राफिक एरा डीम्ड के बीकॉम ऑनर्स की टीम के साथ हुआ। बीकॉम की टीम ने पहले खेलते हुए 58 रन का स्कोर खड़ा किया तो बीटेक सीएसई की टीम
ने 5 ओवरों में 62 रन बनाकर बढ़त पाई।
तीसरा मैच डीम्ड यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग की टीम और हिल यूनिवर्सिटी की मास कम्युनिकेशन की टीमों के बीच हुआ। इसमें इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 59 का स्कोर खड़ा किया। इसमें अमित तोमर ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। वहीं मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन के आर्यन सिंह ने बॉलिंग का शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए। 6 ओवर खेलते हुए मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन की टीम ने 60 रन बनाकर मैच जीता। टीम के वैभव पुंडीर ने सर्वाधिक 17 रन बनाये।




