Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 20, 2025

देखें रोंगेटे खड़े करने वाला वीडियोः बड़े जहाज के नीचे आई छोटी नाव, आधा दर्जन लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लापता

बांग्लादेश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो रोंगटे खड़े करने वाला है। इसे देखकर हर कोई डर जाएगा। क्योंकि इसमें दुर्घटना का ऐसा नजारा कैद है, जिसकी कोई कल्पना तक नहीं कर सकता है।

बांग्लादेश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो रोंगटे खड़े करने वाला है। इसे देखकर हर कोई डर जाएगा। क्योंकि इसमें दुर्घटना का ऐसा नजारा कैद है, जिसकी कोई कल्पना तक नहीं कर सकता है। इसमें एक बड़े जहाज के नीचे आकर एक छोटी नौका के डूबने की दुर्घटना कैमरे में कैद है। इस दुर्घटना में कम से कम आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लापता हैं।
रविवार को खचाखच भरी नौका कार्गो जहाज़ से टकरा गई थी। यह दुर्घटना राजधानी ढाका के नज़दीक शीतालक्ष्या नदी में एमवी रूपोशी-9 कार्गो जहाज़ के एमवी अफसरुद्दीन से टकराने की वजह से हुई। यह वीडियो दिखाता है कि कैसे बड़ा जहाज़ छोटी नौका को कुछ मीटर तक खींच के ले जाता है और इसके बाद नौका पलट जाती है और पूरी तरह पानी में डूब जाती है। कुछ लोग नौका डूबने से पहले जान बचाने के लिए नदी में कूदते भी दिखते हैं।
बड़ा व्यापारिक जहाज़ रुकता है, लेकिन नौका के पूरी तरह डूब जाने के बाद ही। यह वीडियो पास ही में मौजूद एक और जहाज़ में बैठे लोगों ने कैद किया है। जब कार्गो जहाज़ नौका से टकराता है तो लोगों की चीख-चिल्लाहट सुनी जा सकती है। यह वीडियो रेडइट समेत कई सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है।

A passenger ferry was pushed and drowned by a large Vessel today in Bangladesh. More than 100 people are dead or missing.
byu/eeshanzaman inCatastrophicFailure

Reddit पर इसे 25,000 से अधिक बार देखा गया है। कुछ यूजर्स को इस पूरे वीडियो को देख धक्का पहुंचा है। कुछ यूजर्स बात कर रहे हैं कि ऐसी स्थिति में किस दिशा में कूद कर जान बचाई जा सकती है। एक यूज़र ने रेडइट पर लिखा है कि- यह देखना मुश्किल है कि जो नौका के किनारे पर कूदे वो जहाज़ के इंजन में खींचे चले गए।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page