पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते इस गढ़वाली लोकगीत ‘डाली लगावा’ का उठाएं आनंद
स्वागत फिल्म्स की ओर से गढ़वाली गीत डाली लगावा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। गीत के लेखक और गायक संदीप आर्य हैं। इसमें सुरेंद्र कोली ने संगीत दिया है। निर्माता सुनीता शर्मा हैं और निर्देशन बाबूराम शर्मा का है।