आइपीएल में पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की वापसी, अब निभाएंगे ये भूमिका
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं। आगामी सीजन के लिए लगभग सभी टीमों ने आर्थिक राजधानी मुंबई पहुंचना शुरू कर दिया है।

लसिथ मलिंगा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम का बतौर बॉलिंग कोच मार्गदर्शन किया था। उन्हें लंबे समय तक आइपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के साथ खेलने का अनुभव है। मलिंगा ने आइपीएल में साल 2009 से 2019 के बीच कुल 122 मैच खेलते हुए 122 पारियों में 19।79 की एवरेज से 170 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार पांच और छह बार चार विकेट लेने का भी कारनामा किया है। लसिथ मलिंगा मौजूदा समय में आइपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं।
बता दें मलिंगा के अलावा श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा भी मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स की टीम साथ जुड़े हुए हैं। संगकारा टीम में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के पद पर कार्यरत हैं। ऐसे में आगामी सीजन में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि ये दोनों श्रीलंकाई जोड़ी टीम को कहां तक लेके जाती है।