रूस ने अमेरिकी बास्केटबॉल ओलंपिक चैंपियन को किया गिरफ्तार, हो सकती है पांच से दस साल तक की सजा
यूक्रेन संकट के बीच रूस और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ाने वाली एक और खबर आई है। रूस ने अमेरिकी ओलंपिक बास्केटबॉल चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया है।
हालांकि, बयान में जेल में भेजी गई महिला की पहचान नहीं बताई गई है, लेकिन ये कहा है कि वो यूएस नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन की सदस्य रही है। साथ ही अमेरिकी बास्केटबॉल टीम की दो बार की ओलंपिक चैंपियन रही है। रूसी समाचार एजेंसी तास ने एक जांच अधिकारी के हवाले से खिलाड़ी की पहचान ब्रिटनी ग्रिनर के तौर पर की है। कस्टम अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार महिला को 5 से 10 साल की जेल हो सकती है। कई महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी यूरोपीय लीग में भी खेलते हैं, इसमें रूसी और यूक्रेनी लीग भी शामिल हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।