आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने देहरादून में बनाई आगामी रणनीति, प्रत्याशियों से साथ की बैठक
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने देहरादून में जिले के प्रत्याशियों से मुलाकात कर आगामी रणनीति पर बैठक ली।

उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस ने पिछले 21 सालों से जिस तरह प्रदेश को लूटने का काम किया था। जनता इन दोनों दलों से त्रस्त हो चुकी थी। इस बार बेहतर बदलाव के लिए जनता ने आप को अपना समर्थन दिया। इस दौरान देहरादून की एक एक सीट पर आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने आप प्रत्याशियों के साथ चर्चा की। इस दौरान देहरादून जिले को लेकर प्रभारी ने नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों को अभी से जी जान से जुटने को कहा।
आप के मीडिया प्रभारी अमित रावत ने बताया कि कुमाऊं में आप प्रत्याशियों की बैठक के बाद आप प्रभारी ने आज देहरादून में बैठक की। कल गढ़वाल और हरिद्वार जिले के आप प्रत्याशियों के साथ आप प्रभारी बैठक करेंगे और आगामी रणनीति पर उनसे चर्चा करेंगे। इस दौरान आप प्रत्याशियों ने अपनी जीत को लेकर आप प्रभारी को आश्वस्त किया। कहा इस बार जनता का आशीर्वाद आप प्रत्याशियों को मिला है और आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।