उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के कार्यक्रम में संशोधन, देखें अब किस दिन किस विषय की होगी परीक्षा
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियट परीक्षा 28 मार्च से प्रारंभ हो रही है और ये परीक्षा 19 अप्रैल तक चलेगी। इस परीक्षा का पूर्व में कार्यक्रम जारी किया गया था, जिसमें कुछ संशोधन किया गया है।
यह हुआ बदलाव
9 अप्रैल को पहले अंग्रेजी व कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र ( केवल कृषि भाग-1 के लिए) कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान नवम् प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-II के लिए) का पेपर था। अब यह पेपर 19 अप्रैल को हो गया। अब बोर्ड परीक्षा 19 को खत्म होगी। 9 अप्रैल को पूरे देश में जवाहर नवोदय की परीक्षा है। इसलिए 9 अप्रैल की परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।