उत्तराखंड में शुरू हुआ बारिश का दौर, आज का है यलो अलर्ट
एक बार फिर से उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही बारिश से सर्दी में भी इजाफा हो गया।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, आज 23 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और टिहरी जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होने की संभावना है। इस दौरान 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी की भी संभावना है। 24 फरवरी से बारिश का क्रम धीमा पड़ेगा। कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी। इसी तरह का मौसम 25 फरवरी को भी रहेगा। 26 फरवरी को पर्वतीय इलाकों में ही बारिश की संभावना है। इन दिनों 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी का दौर भी चलता रहेगा।