Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 8, 2025

क्या हो गया रिद्धिमान साहा के क्रिकेट का अंत, गांगुली ने कहा मत करो चिंता, द्रविड़ बोले-रिटयर हो जाओ

विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का क्या अंत हो चुका है। ऐसा ही लगने लगा है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का एलान होने के बाद रिद्धिमान साहा के बयान से बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ विवादों में फंस गए हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का क्या अंत हो चुका है। ऐसा ही लगने लगा है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का एलान होने के बाद रिद्धिमान साहा के बयान से बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ विवादों में फंस गए हैं। उन्होंने सौरव गांगुली के साथ ही टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है। टीम इंडिया से बाहर होने वाले रिद्धिमान साहा ने बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली पर दगा देने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने हेड कोच राहुल द्रविड़ के बारे में खुलासा करते हुए बताया है कि द्रविड़ ने उन्हें रिटायर होने की सलाह तक दे डाली थी। उनके इन आरोपों को लेकर राहुल द्रविड ने भी सफाई दी।
राहुल द्रविड़ ने दी ये सलाह
टीम में चयन न होने के बाद रिद्धिमान साहा ने कहा है कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनसे संन्यास ले लेने के लिए कहा था। साहा के मुताबिक द्रविड़ ने उनसे कहा था कि टीम इंडिया में अब उनकी जगह पक्की नहीं है। टीम मैनेजमेंट अब नए विकल्पों की तरफ देख रहा है। इसलिए बेहतर होगा कि आप संन्यास ले लें। साहा ने कहा कि इसीलिए वे रणजी ट्रॉफी में भी नहीं खेले।
सौरव गांगुली ने किया था आश्वास्त
राहुल द्रविड़ के साथ साथ रिद्धिमान साहा ने बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर भी चौंकाने वाली बात कही है। साहा ने कहा है कि सौरव गांगुली ने उन्हें खुद इस बात को लेकर आश्वस्त किया था कि उनकी जगह टीम इंडिया में पक्की है। साहा के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में कानपुर टेस्ट में जब उन्होंने 61 रनों की नाबाद पारी खेली थी, तब खुद सौरव गांगुली ने उन्हें व्हाट्सएप पर बधाई दी थी। गांगुली ने कथित तौर पर साहा से कहा था कि जब तक वे बोर्ड के शीर्ष पद पर बने हुए हैं, तब तक साहा को टीम में अपनी जगह को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। साहा ने कहा कि वे यह नहीं समझ पा रहे कि आखिर अचानक इतनी तेज़ी से परिस्थियां कैसे बदल गईं?
रहाणे और पुजारा भी हुए बाहर
साहा के इन खुलासे के बाद से ही एक बार फिर इंडियन क्रिकेट में भूचाल आ गया है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के चयन को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। काफी समय से फ्लॉप चल रहे रहाणे और पुजारा को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। चूंकि श्रीलंका के खिलाफ यह सीरीज घरेलू सरजमीं पर खेली जानी थी, ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही थी कि दोनों ही खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा। रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में एक भी शतक भी लगाया, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया में उनका चयन नहीं हुआ।
पत्रकार पर साह ने लगाए आरोप
दूसरी तरफ टीम इंडिया से बाहर होने के बाद रिद्धिमान साहा ने एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है। इसमें एक पत्रकार ने उन्हें धमकी भरे मैसेज भेजे हैं। पत्रकार ने रिद्धिमान साहा से कहा है कि सेल्कटर्स ने एक विकेटकीपर को चुना। तुमने ग्यारह पत्रकार चुने, जो कि मेरे हिसाब से बेहतर नहीं हैं। उसे चुने जो तुम्हारी मदद कर सके। पत्रकार ने आगे साहा को एक इंटरव्यू देने के लिए कहा। साहा की ओर से कॉल न उठाए जाने के बाद पत्रकार ने कहा कि अब मैं तुम्हारे साथ कभी इंटरव्यू नहीं करूंगा, तुमने कुछ ऐसा किया है, जो तुम्हें नहीं करना चाहिए था। मैं इसे याद रखूंगा।

पूर्व क्रिकेटर आए समर्थन में
साहा ने चैट को साझा करते हुए कहा है कि भारतीय क्रिकेट में सभी योगदान देने के बाद एक तथाकथित सम्माननीय पत्रकार से मुझे यह मिला है। पत्रकारिता अब इस स्तर तक गिर गई है। रिद्धिमान साहा द्वारा यह स्क्रीनशॉट साझा किए जाने के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर्स उनके समर्थन में आए हैं। वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह ने साहा का हौसला बढ़ाया है। हरभजन सिंह ने पत्रकार का नाम उजागर करने के लिए भी कहा है। वहीं भज्जी ने सौरव गांगुली, जय शाह और अनुराग ठाकुर को टैग करते हुए कहा है कि खिलाड़ियों की हर हाल में रक्षा की जानी चाहिए।
राहुल द्रविड ने दी अपनी राय
भारत ने तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 17 रनों से हरा दिया। तीसरा टी-20 जीतने के साथ ही भारत ने टी-20 सीरीज 3-0 से जीत लिया है। मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात की और खासकर रिद्दिमान साहा को लेकर अपनी राय दी। जब प्रेस से बात करते हुए द्रविड़ से साहा को लेकर सवाल किया गया तो कोच राहुल ने खुलकर इसपर बात की। द्रविड़ ने कहा, ‘मैं बिल्कुल भी आहत नहीं हूं। मैं रिद्धिमान साहा और उनकी उपलब्धियों और भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए बहुत सम्मान करता हूं। मेरी उनसे बातचीत वहीं से हुई थी। वह ईमानदारी और स्पष्टता के पात्र थे, मैं नहीं चाहता था कि वह इस बारे में मीडिया से सुनें।
खिलाड़ियों का कई बार परेशान होना स्वाभाविक
राहुल ने कहा कि ये बातचीत हैं जो मैंने खिलाड़ियों के साथ की हैं, मैं इसके बारे में बिल्कुल भी आहत नहीं हूं। क्योंकि मैं खिलाड़ियों से सभी संदेशों को पसंद करने या उनसे सहमत होने की उम्मीद नहीं करता हूं। इसका मतलब यह नहीं है कि आप बातचीत न करें। द्रविड़ ने आगे कहा कि अब भी, हर प्लेइंग XI को चुने जाने से पहले या तो मैं या रोहित उन लोगों से बात करेंगे जो नहीं खेलते हैं। खिलाड़ियों का कई बार परेशान होना स्वाभाविक है। मुझे लगा कि मेरी टीम स्पष्टता और ईमानदारी की हकदार है और मैं बस यही बताने की कोशिश कर रहा था। कोच द्रविड़ ने आगे कहा कि मेरे लिए सबसे आसान बात यह है कि इन वार्तालापों को नहीं करना है, लेकिन यह वह नहीं है जो मैं हूं। मुझे उम्मीद है कि किसी स्तर पर वे इस तथ्य का सम्मान करेंगे कि मैं कम से कम सामने आने और उनके साथ ये बातचीत करने में सक्षम था।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *