video: आइपीएल में युवा स्पिनर राहुल चाहर की लॉटरी खुली तो ऐसे मनाया जश्न, अल्लू अर्जुन के चर्चित गानें ‘श्रीवल्ली’ पर स्टेप

बता दें मेगा ऑक्शन में राहुल के लिए इस बार कई टीमों में जबरदस्त टक्कर चल रही थी, लेकिन अंतः पंजाब किंग्स की टीम इस युवा खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब रही। इस दौरान फ्रेंचाइजी को 5.25 करोड़ की भारी रकम भी चुकानी पड़ी। पंजाब की टीम में जानें के बाद राहुल भी प्रसन्न नजर आ रहे हैं। उन्होंने साउथ की मशहूर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के एक चर्चित गानें ‘श्रीवल्ली’ पर हुक स्टेप किया। इस दौरान वह ब्लैक कलर के लोअर और वाइट कलर के फुल टीशर्ट में नजर आए। यही नहीं वह ब्लैक चश्मे के साथ सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का हुबहू नकल करने में भी लगभग कामयाब नजर आए।
View this post on Instagram
अब हम राहुल चाहरे के आईपीएल करियर के बारे में बात करते हैं। उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 42 मैच खेलते हुए 41 पारियों में 26.0 की एवरेज से 43 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में उनके नाम एक बार चार विकेट चटकाने का भी कारनामा है। राहुल का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन खर्च कर चार विकेट है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।