अंतिम दिन गंगोत्री में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने झोंकी ताकत, निकाली रैली
ज्ञानसू क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से मांगे वोट
गंगोत्री क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने ज्ञानसू में भ्रमण एवं जनसम्पर्क कर वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने ज्ञानसू क्षेत्र में मिले जनसमर्थन के लिये लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैने राजनीतिक जीवन की शुरुआत उत्तरकाशी शहर से ही की है। समय समय पर इस शहर की महान जनता ने उन्हें भरपूर सहयोग और समर्थन दिया है।
उन्होंने कहा कि मुझे जिस रूप में भी आप सबके सेवक के रूप में कार्य करने का मौका मिला, मैने अपने पूरे सामर्थ्य से हर मापदंड में खरा उतरने की कोशिश की है। वर्ष 2012 एवं 13 की आपदा ने इस खूबसूरत शहर को जो घाव दिए। उन्हें भरने के लिए मुझसे जो मुमकिन हुआ हर संभव कोशिश कर इसे संवारने का काम किया है। आज इस पूरे शहर में सुरक्षा दीवार से लेकर आधारभूत ढांचा जो हमने खड़ा किया है उसको आगे मूर्त रूप देना मेरी बड़ी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी शहर को आधुनिक और पौराणिक संस्कृति का अद्भुत संगम बनाना उनका सपना है और इसे पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा।
जोरदार रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन
उत्तरकाशी में आज गंगोत्री विधानसभा क्षेत्रवासियों ने कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के समर्थन में जबर्दस्त रैली का आयोजन कियागया। कार्यकर्ताओं ने नगर क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन कर मुख्य बाजार में रैली निकाली व जोशियाड़ा स्थित ट्रक यूनियन मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने शिरकत कर भाजपा की डबल इंजन सरकार पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा की गई झूठी घोषणाओं पर कहा कि जिस तरह का जुमला 2017 के चुनावों में किया गया, वही जुमला अब दोहराने की तैयारी है।
उन्होंने लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि इस दफा भाजपा की निरंकुश सरकार को उखाड़ फेकने और गंगोत्री के समग्र विकास के लिए विजयपाल सजवाण को मजबूत कर राज्य में कांग्रेस सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने गंगोत्री के सम्मान में यहां के लोगों से ये वायदा किया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्हें राज्य सरकार में अहम जिम्मेदारी दी जाएगी।
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने कहा कि वो विकास और अपने आगामी विजन पर लोगों से वोट मांग रहे है उन्होंने कहा कि जो जनसैलाब आज उत्तरकाशी की नगरी में जनता ने उनके समर्थन में दिया उससे निश्चित है कि कांग्रेस अपार बहुमत से जीतकर राज्य में सरकार बना रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो वायदे उन्होंने अपने घोषणा पत्र में किये है उन्हें प्राथमिकता से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहूँगा। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, कांग्रेस ब्लॉक/शहर अध्यक्ष एवं अनुसांगयिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।