कल एक दिन के लिए बिगड़ेगा उत्तराखंड का मौसम, होगी बारिश और बर्फबारी, मतदान के दिन 14 फरवरी को राहत
अब एक बार फिर से नौ फरवरी को उत्तराखंड का मौसम बिगड़ने जा रहा है। हालांकि, इसके बाद दस फरवरी से मौसम साफ हो जाएगा। साथ ही मतदान वाले दिन 14 फरवरी को भी उत्तराखंड में मौसम साफ रहने का अनुमान है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, तेजी से बढ़ रहा पश्चमी विक्षोभ कल नौ फरवरी को उत्तराखंड पहुंच जाएगा। इससे राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ ही 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि इसके बाद 15 फरवरी तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के दिन 14 फरवरी भी लोगों को धूप मिलेगी। अगले दिन 15 फरवरी को कुछ स्थानों पर बादल जरूर मिल सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।