माकपा के प्रत्याशी कमरूद्दीन ने किया जनसंपर्क, माकपा की बैठकों का दौर तेज
देहरादून में विधानसभा चुनावों को लेकर माकपा ने एक सीट से प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। प्रत्याशी को जिताने के लिए पार्टी में बैठकों का दौर जारी है।
देहरादून में विधानसभा चुनावों को लेकर माकपा ने एक सीट से प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। प्रत्याशी को जिताने के लिए पार्टी में बैठकों का दौर जारी है। वहीं, सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से वाममोर्चे समर्थित माकपा प्रत्याशी कमरूद्दीन ने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र सहसपुर के कई गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों पर जमकर हमला किया।जनसंपर्क के दौरान कमरूद्दीन ने कहा कि वह लंबे से समय से जनमुद्दों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए उन्होंने सदैव प्रयास किया है। आपसी सदभाव एवं साम्प्रदायिक खिलाफ तथा आपसी भाईचारा के लिए सदैव वह प्रयासरत हैं। अन्य वक्ताओं ने कहा है कि यदि जनता उनको चुनती है तो निश्चित तौर पर वे क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा के लिए उपाय, बंजर एवं जंगल भूमि में बसे लोगों को मालिकाना हक, शीशमबाड़ा कूड़ाघर हटाना, सिडकुल में स्थानीय लोगों रोजगार तथा श्रम कानूनों का पालन, सड़कों तथा बाढ़ सुरक्षा से तटबंधों का निर्माण, जंगली जानवरों से फसलों से सुरक्षा, मनरेगा के तहत 200दिन का रोजगार, सभी प्रकार की पेंशन समस्याओं को हल करना, स्वास्थ्य एवं शिक्षा केन्द्रों की स्थिति में सुधार आदि जनमुद्दों प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाऐगी।
चुनाव प्रचार के तहत सभावाला, सहसपुर भाऊवाला सेलाकुई आदि क्षेत्रों सभा एवं बैठकों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलापंचायत के पूर्व अध्यक्ष शिवप्रसाद देवली, पूर्व प्रमुख राजेंद्र पुरोहित, पूर्व प्रधान सुन्दर थापा, राज्य सचिव राजेन्द्रसिंह नेगी, लेखराज, शिशुपाल नेगी, मास्टर शेर सिंह, चन्द्र प्रकाश गैरोला, सुधा देवली, अमरबहादुर शाही, ब्रह्मानन्द कोठारी, गयूर अहमद ,सत्यम आदि प्रमुख थे।





