बसंत पंचमी पर एसआरएचयू में किया गया सरस्वती पूजन, कुलपति ने दिया ये संदेश
देहरादून के डोईवाला स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में बसंत पंचमी उत्सव की धूम रही। इस दौरान विश्वविदालय परिसर में में सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया।
देहरादून के डोईवाला स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में बसंत पंचमी उत्सव की धूम रही। इस दौरान विश्वविदालय परिसर में में सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। पूजन में छात्र-छात्राओं सहित फैकल्टी व कर्मचारियों ने भाग लिया। पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।शनिवार को बसंती पंचमी के अवसर पर एसआरएचयू परिसर में कोविड गाइडलाइन सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने संस्थापक डॉ.स्वामी राम व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल्लित व पुष्पांजलि अर्पित कर किया। डॉ.धस्माना ने कहा कि बसंत पंचमी सकारात्मक ऊर्जा का पर्व है। वसंत का सीधा अर्थ है सौन्दर्य, अर्थात शब्द, वाणी, प्रकृति, प्रवृत्ति का सौंदर्य। यह पर्व जीवन में ज्ञान और शिक्षा के महत्व को भी दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि जीवन में ज्ञान के बिना सफलता की कल्पना करना मुश्किल है। ज्ञान हर प्रकार के अंधकार को दूर करने की क्षमता रखता है। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। समारोह के संचालन में फैकल्टी अरुंधति लखवारा, वंदना चौहान सहित दीक्षा जोशी, सौम्या, निधि नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने सहयोग दिया। इस दौरान डॉ.विजेंद्र चौहान, डॉ.प्रकाश केशवया, कुलसचिव डॉ.सुशीला शर्मा, डॉ.एसएल जेठानी, डॉ.सीएस नौटियाल, नलिन भटनागर आदि मौजूद रहे।





