अंतिम चरण में आप ने झोंकी ताकत, उत्तराखंड से लेकर दिल्ली के नेता उतरे सड़कों पर, कर्नल ने बारिश में किया जनसंपर्क
हम काम करने वाले लोग हैं, सरकार बनते ही पूरे करेंगे वायदेः कर्नल कोठियाल
उत्तरकाशी में आप पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल का डोर टू डोर प्रचार प्रचार बर्फबारी में भी लगातार जारी है। आज कर्नल कोठियाल ने 7 ग्रामसभाओं में पहुंचकर लोगों से बातचीत की। कुशीं ग्रामसभा में उन्होंने लोगों के सामने आम आदमी पार्टी की नीति और विजन को पेश किया। कर्नल कोठियाल ने कहा कि मैं राजनेता नहीं हुं मैं और मेरी पार्टी राजनीति को बदलने के उद्देश्य से आए हैं। हमारे प्रदेश नवनिर्माण के सपने को साकार करने के लिए जनता को एकजुट होकर हमें सत्ता में लाना होगा तभी हम प्रदेश का विकास कर पाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि 21 साल पहले प्रदेश की जनता ने इस राज्य के निर्माण के लिए बहुत बडा आंदोलन लडा। राज्य बनने के बाद यहां के लोगों के कई सपने थे, लेकिन कोई भी सपना जनता का पूरा नहीं हुआ। आज भी प्रदेश में समस्याएं जस की तस हैं। शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, मंहगाई, पलायन यहां के लोगों की तकदीर बन चुका है। अब आम आदमी पार्टी की सरकार में आम आदमी का विकास होगा। हमारी सभी गांरटी पूरी होंगी। हम सब मिलकर परिवर्तन लाकर रहेंगे।
इसके बाद कर्नल कोठियाल यहां से मंगलीसेरा ग्रामसभा पहुंचे और यहां पर भी लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने देर शाम तक जसपुर, सिंगोट, पाव, नाकुरी और वीरपुर डूंडा ग्रामसभा में जाकर भी डोर अू डोर प्रचार करते हुए ग्रामीणों से मुलाकात की। साथ ही लोगों से आप पार्टी को वोट देने की अपील की।
आप की सरकार में मिलेगी 24 घंटे बिजली बिल आएगा शून्य: गोपाल राय
आम आदमी पार्टी के दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय आज किच्छा विधानसभा पहुंचे। उन्होंने लोगों के साथ नव परिवर्तन संवाद किया। उन्होंने कहा कि इन 21 सालों में सरकार बदली, नेता बदले, मंत्री बदले, लेकिन प्रदेश और लोगों की तस्वीर और तकदीर नहीं बदली। जो समस्याएं पहले थी, वो आज भी जस की तस हैं।
उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड में सरकार बनने के बाद दिल्ली की तरह यहां पर लोगों को 24 घंटे बिजली देने के साथ 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर आपका बिजली का बिल शून्य हो जाएगा। हमारी सरकार दिल्ली में शहीदों के परिजनों को ₹1 करोड सम्मान सहायता राशि देती है और उत्तराखंड में भी इस योजना को लागू किया जाएगा। हमारी गारंटी से कांग्रेस और बीजेपी बौखला चुकी है। वह कहते हैं कि केजरीवाल सब कुछ मुफ्त दे रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का बजट 57000 करोड रुपए है और दिल्ली का बजट हमारी सरकार बनने पर 30,000 करोड रुपए था, लेकिन सारे भ्रष्टाचार के दरवाजों को बंद करके हमने दिल्ली के बजट को दोगुना किया। उत्तराखंड में भी हम भ्रष्टाचार के सभी दरवाजों को बंद करके यहां के बजट को दोगुना करते हुए अपनी तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे।
कार्यकर्ता घर घर जाकर दें दस्तक, डोर टू डोर करें प्रचारः राखी बिडलान
दिल्ली की डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान आज अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान खटीमा और नानकमत्ता विधानसभा पहुंची। जहां उन्होंने आप प्रत्याशियों के साथ मिलकर डोर टू डोर प्रचार किया। सबसे पहले वह खटीमा पहुंची जहां उन्होंने आप पार्टी प्रत्याशी एस एस कलेर के साथ मिलकर घर-घर दस्तक देते हुए लोगों से मुलाकात की और आम आदमी पार्टी की गारंटीयों के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि खटीमा से खुद मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री को भी आम आदमी पार्टी से डर सता रहा है। क्योंकि उन्होंने सिर्फ घोषणाएं करने का काम किया है। उन्होंने किसी को रोजगार नहीं दिया। आज खटीमा में जगह-जगह सड़कें टूटी हुई है। यहां की जनता 5 सालों से त्रस्त है. लेकिन यहां की जनता की सुध किसी ने नहीं ली।
इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और उनको जीत का मूल मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि अब 10 दिन का लगभग समय चुनाव के लिए बचा है और 14 फरवरी को जो मतदान होगा उसके लिए जी जान से मेहनत करें। ताकि आम आदमी पार्टी बड़े मार्जिन से सत्ता में आ सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्य करता है और आम आदमी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं का पूर्ण सम्मान करती है।
गदरपुर और बाजपुर में आप प्रभारी ने किया डोर टू डोर प्रचार
उत्तराखंड में आप प्रभारी दिनेश मोहनिया लगातार आप प्रत्याशियों के लिए चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। आप प्रभारी प्रत्याशियों के साथ जाकर उनकी विधानसभाओं में डोर टू डोर प्रचार में लगे हुए हैं। आज वह डोर टू डोर प्रचार करने के लिए गदरपुर और बाजपुर पहुंचे। जहां उन्होंने आप प्रत्याशी जनरैल काली के साथ मिलकर डोर टू डोर प्रचार किया।
उन्होंने बाजार में पहुंचकर दुकानदारों और लोगों से मिलकर उन्हें आप पार्टी की सभी गारंटियां बताई और पर्चें भी बांटे। उन्होंने कहा कि आप पार्टी को जनता का अपार प्रेम और समर्थन मिल रहा है। बीजेपी और कांग्रेस से लोग परेशान हो चुके हैं और अब लोग बदलाव चाहते हैं। 21 साल पहले बने राज्य में आज भी लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं को जनता को अन्य सभी वर्गों को नेताओं और सरकारों ने ठगने का काम किया है। इसके बाद वो बाजपुर पहुंचे जहां उन्होंने सुनीता बाजवा के साथ मिलकर डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा अब जनता काम की राजनीति पर विश्वास करती है। जनता को मालूम है कि अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।