अब कांग्रेस ने शूरवीर सिंह सजवाण को मनाया, टिकट के बदले मिली दो अहम जिम्मेदारी
उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों में रूठों को मनाने की कवायद में कांग्रेस ने सबसे बड़ी सफलता पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण के रूप में हासिल की।

कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें मनाया और वह मान भी गए। केंद्रीय संगठन की ओर से भेजे गए उत्तराखंड के वरिष्ठ पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश और अपने समर्थकों के बीच में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन की घोषणा की। उन्होंने नाम वापस ले लिया और इसका उन्हें ईनाम भी दिया गया। अब शूरवीर सजवाण को कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ऐसे में अब कांग्रेस में पांच कार्यकारी अध्यक्ष हो गए हैं। वहीं, उन्हें विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव अभियान समिति में गढ़वाल मंडल का को-चैयरमैन भी बनाया गया है। इस संबंध में पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने पत्र जारी किया।
सोमवार को नामांकन वापसी का आखरी दिन था। वहीं, ऋषिकेश में श्यामपुर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में निर्दलीय प्रत्याशी सजवाण ने अपने समर्थकों की बैठक बुलाई थी। उत्तराखंड के वरिष्ठ पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश वहां पहुंचे। मौके पर मौजूद कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला को सजवाण ने समर्थन की घोषणा की। पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश ने केंद्रीय संगठन की ओर से भेजे गए पत्र को सजवाण को सौंपते हुए घोषणा की कि संगठन की ओर से उन्हें प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के साथ चुनाव संचालन समिति का को-चेयरमैन बनाया है। उन्होंने कहा कि सजवाण के लंबे राजनीतिक अनुभव का संगठन इस चुनाव में पूरा लाभ उठाएगा। प्रदेश में सरकार बनती है तो सजवाण को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।