भारत में फिर बढ़े कोरोना से दैनिक मौत के आंकड़े, उत्तराखंड में कोरोना से कुछ राहत
देश में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या निरंतर कम होती जा रही है, लेकिन मौत के आकंड़े चिंता जता रहे हैं। एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर में सर्वाधिक मौत दर्ज की गई। सोमवार 31 जनवरी की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 209918 नए मामले आए और इस दौरान 959 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इस अवधि में कोरोना से 262628 लोग स्वस्थ हुए। अब तक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 38976122 हो गई है। देश में अब कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1831268 रह गई है। वहीं, अब तक कोरोना से संक्रमित होने वालों का कुल आंकड़ा 41302440 हो गया है। देश में अब तक कोरोना से कुल 495050 मौत हो चुकी हैं। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तककुल 1660396227 वैक्सीनेशन हो चुका है। यदि टेस्टिंग की बात की जाए तो भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 1331198 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 728997813 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में रविवार 30 जनवरी को कोरोना के 234281 नए केस और 893 लोगों की मौत, शनिवार 29 जनवरी को 235532 नए कोविड-19 के केस और 871 की मौत, शुक्रवार 28 जनवरी को 251209 नए कोविड-19 केस और 627 मरीजों की मौत, गुरुवार 27 जनवरी को कोरोना के 286384 नए केस और 573 लोगों की मौत, बुधवार 26 को कोरोना के 285914 नए केस और 665 लोगों की मौत, मंगलवार 25 जनवरी को कोरोना के 255874 नए केस और 614 लोगों की कोरोना से मौत, सोमवार 24 जनवरी को कोरोना के 306064 नए केस और 439 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में पांच की मौत
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में कुछ राहत दर्ज की गई। वहीं, दैनिक मौत के आंकड़े भी कुछ कम हुए हैं। रविवार 30 जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2184 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में पांच लोगों की मौत हुई। एक दिन पहले शनिवार 29 जनवरी को 2490 नए संक्रमित मिले थे और 10 लोगों की कोरोनना से मौत हुई थी। उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो रविवार को 1451 केंद्रों में 120055 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.01.30 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7536 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 75101 हो गई है। इनमें से 41892 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 2360 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 30790 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7536 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 118 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस अवधि में मौत की दर 0.16 फीसद है। इस अवधि में रिकवरी दर 55.78 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में 27 जनवरी को सर्वाधिक 13 लोगों की मौत दर्ज की गई।




