आम आदमी पार्टी का मास्टर स्ट्रोक, नैनीताल से लेकर देहरादून तक दिए कांग्रेस को झटके

आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि ये चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है ।जनता के पास इससे पहले कोई विकल्प नहीं था लेकिन अब जनता के सामने आप पार्टी एक सशक्त विकल्प है और अबकी बार जनता काम के नाम पर वोट देगी। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में काम करके दिखाया है और दिल्ली मॉडल के चर्चे आज पूरे देश में हैं। बीजेपी कांग्रेस इतना घबरा गई हैं कि उन्हें भी मजबूरन आप के वादों को कापी करना पड रहा है। उन्होंने कहा कि अब जनता इन दलों को सबक सिखाएगी और जनता एक मौका केजरीवाल और एक मौका केाठियाल को देने जा रही है। उन्होंने इसके साथ ही दोनों प्रत्याशियों को आप पार्टी में शामिल होने और चुनावों के लिए शुभकामनाएं भी दी।
कांग्रेसी नेता आजाद अली आप में हुए शामिल
आज आम आदमी पार्टी कार्यालय देहरादून में सहसपुर से आप प्रत्याशी भरत सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव और वरिष्ट कांग्रेसी नेता आजाद अली ने विधिवत आप की सदस्यता ग्रहण की। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल की नीतियों से दिल से प्रभावित हुआ हूं और सिर्फ सहसपुर नहीं, बल्कि देहरादून की सभी सीटों पर हमारे लोग आप प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।