सात करोड़ के नकली नोटों के साथ सात लोगों को किया गिरफ्तार, दो हजार के नकली नोटों के थे 350 बंडल
मुंबई पुलिस ने नकली नोट का कारोबार करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश किया। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर सात करोड़ के नकली नोट बरामद किए।

इसके बाद पुलिस ने अंधेरी (पश्चिम) में एक होटल में छापेमारी की और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए अन्य तीन आरोपियों से दो हजार के नकली नोटों के सौ और बंडल मिले। इस तरह कुल नकली रकम सात करोड़ की बरामद की गई। नकली नोटों के अतिरिक्त आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, सात मोबाइल फोन, 28,170 रुपये की असली मुद्रा और अन्य चीजें बरामद की गई।
डीसीपी संग्रामसिंह निशानदार (डिटेक्शन-1) ने कहा कि जांच में पता चला कि नकली नोट छापने और उनके वितरण में एक अंतरराज्यीय गिरोह काम कर रहा था। पुलिस ने अब तक इस मामले में सात करोड़ रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद किये और सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 31 जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।