देहरादून में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार ने किया घर घर प्रचार, कमरूद्दीन ने किया नामांकन, कर्नल कोठियाल ने किया संवाद, बीजेपी की अपील

घर घर जाकर मांगे वोट
देहरादून में राजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने आज विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही मलिन बस्तियों के लोगों को मालिकाना हक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने न तो देश में ही विकास किया और न ही प्रदेश में। कोरोनाकाल को कोई भूला नहीं है, जब पहली लहर में प्रदेश और देश की जनता को सड़कों पर ही छोड़ दिया गया था। पूरे देश में अफरा तफरी का माहौल रहा। वहीं, दूसरी लहर में लोग ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, अस्पतालों में बेड के अभाव में दम तोड़ते रहे। उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है। अब जनता भी कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि राजपुर विधायक की क्षेत्र की जनता शक्ल तक देखने को तरस गई। अबकी बार सोच समझकर मतदान करना होगा।
दून चिकित्सालय की चिकित्सा व्यवस्था में हो रही है लापरवाही
चिकित्सा व्यवस्था में ढिलाई का आरोप लगाते हुए पूर्व राजकुमार ने दून मेडिकल कॉलेज देहरादून के प्राचार्य से मुलाकात की। साथ ही शीघ्र समस्या के निदान की मांग की। उन्होंने कहा कि राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के दून चिकित्सालय में सुविधाओं के अभावों में गरीब व मजबूर लोगों को सरकारी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। तथा महिला शाखा में सामान्य मरीजों की डिलीवरी नहीं हो रही है। अन्य शाखाओं में मरीजों को बेड व वार्ड की सुविधा ना मिलने के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि दून चिकित्सालय को सिर्फ कोरोना चिकित्सालय में बदल दिया गया है। भर्ती कोरोना मरीजों को स्पेशल डाईट नहीं मिल पा रही है।
उन्होंने कोरोना को देखते हुए ऑक्सीजन आपूर्ति चौबीस घंटे र्निबाध रूप से उपलब्ध कराने, दून मेडिकल कॉलेज पैथोलॉजी लैब, अल्ट्रासाउंड, एक्स.रे मशीन, सी.टी स्कैन मशीन की सेवा मरीजों को चौबीस घंटे उपलब्ध कराने के साथ ही ओपीडी मरीजों की अल्ट्रासाउंड शुरू कराने की मांग की। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कांग्रेस शासन में स्वीकृत आपरेशन थियेटर इमरजैन्सी ब्लाक को अभी तक पूर्ण करके शुरू नहीं किया गया है। इसी के साथ ही अग्नि शमन उपकरणों की चालू व्यवस्था अस्पताल में नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियो व कर्मचारियों के समस्त देयको जीपीएफ, जीआईएस, पेन्शन, ग्रेच्युटी, राशिकरण का भुगतान समय से करने की मांग की।
माकपा प्रत्याशी कमरूद्दीन ने किया नामांकन
देहरादून में 17 सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से वाममोर्चे समर्थित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी कमरूद्दीन ने आज नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस अवसर पर देहरादून के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवप्रसाद देवली चुनाव संयोजक एन एस पंवार आदि मौजूद थे पार्टी ने उनको सहसपुर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास, आपसी सदभाव के लिए किये उनके कार्यों को देखते हुऐ उन्हें चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया है।
कमरूद्दीन किसान नेता, ग्राम प्रधान तथा जिला पंचायत सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं। पार्टी ने कहा है कि सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास के लिए चलाया गया ऐसा कोई आन्दोलन नहीं, जिसका नेतृत्व कामरेड कमरूद्दीन ने न किया हो। किसानों, मजदूरों तथा बेरोजगारों, स्कीम वर्करों के खिलाफ भाजपा की राज्य एवम केन्द्र की सरकार की नीतियों के खिलाफ उनके अनवरत संघर्ष हैं। सेलाकुई औधोगिक क्षेत्र में स्थानीय लोगों को ज्यादा ज्यादा रोजगार तथा यहां पर तथा विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी संस्थाओं में श्रम कानूनों के पालन के वे सदा से हिमायती रहे हैं।
ये कर रहे हैं डोर टू डोर प्रचार
कमरूद्दीन के समर्थन में सीपीएम के राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी, जिलासचिव पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र पुरोहित, सचिव देहरादून अनन्त आकाश, सचिव मंडल सदस्य लेखराज, शम्भू प्रसाद ममगाई, महिला समिति की उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल, महामंत्री दमयंती नेगी, पूर्व प्रधान सुन्दर थापा, मास्टर शेर सिंह, कारबारी प्रधान माला गुरुंग, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेश्वरी देवली, बीडीसी सुधा देवली, किसान नेता अमर बहादुर शाही, शिशुपाल सिंह नेगी, गयूर अहमद, अश्विनी डोगरा, समीम, नौजवान सभा के राजेश कुमार, प्रदीप, गगन गर्ग, सत्यम, जितेन्द्र कुमार, मजदूर नेता चित्रा, भगवन्तसिंह पयाल, अर्जुन रावत, रामसिंह भण्डारी, उर्मिला, ताजबरसिंह रावत, दिनेश नौटियाल, मनीष जैन, सत्यम, नुरैशा अंसारी, शैदुल्लाह, विनोद कुमार, सालेहा, प्रमोद शर्मा अब्दुल सलाम आदि घर घर जाकर प्रचार कर रहे हैं।
कर्नल कोठियाल ने किया कर्मचारियों से वर्चुअल नवपरिवर्तन संवाद
उत्तराखंड में आप सीएम उम्मीदवार कर्नल (सेनि.) अजय कोठियाल ने आज वर्चुअल जुड़ते हुए प्रदेश के कर्मचारियों से नव परिवर्तन संवाद किया। उन्होंने कहा आजकल मैं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपने मन की बात कर रहा हूं और लाखों लोगों तक अपनी बात पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। जो इस प्रदेश के तंत्र की रीढ़ हैं, जो इस प्रदेश के सिस्टम को चलाते हैं और उनके बिना व्यवस्था चल ही नहीं सकती। मैं कर्मचारी साथियों की बात कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी वर्ग विषम परिस्थितियों में भी अपनी सेवाएं सरकार को देते हैं। अब अगले 14 फरवरी को प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिनको शांतिपूर्ण तरीके से निपटाना और नई सरकार के गठन में आप लोगों की भूमिका अहम होगी। इस वक्त लाखों कर्मचारी चुनाव अभियान में पूरी ताकत से लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आपसे बात करते हुए मुझे उत्तराखंड राज्य आंदोलन का वह दौर याद आ गया, जब आप में से लाखों साथियों ने अपनी नौकरी की परवाह किए बिना खुद को पूरी तरह उत्तराखंड राज्य आंदोलन में झोंक दिया था । आप लोगों ने तन मन धन से उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अपना योगदान दिया। आप लोगों ने लाखों की तादात में राज्य आंदोलन के दौरान सीधे सरकार से टक्कर ली और राज्य आंदोलन की लड़ाई को एक नई ताकत दी। आपने पौड़ी से लेकर देहरादून, खटीमा से लेकर मसूरी और रामपुर से लेकर दिल्ली तक लाठी-डंडे खाए जिनमें कई लोग जेल भी गए।
उन्होंने कर्मचारियों से सवाल पूछते हुए कहा कि जो 60 साल तक सरकार की सेवा करता है। दिन रात सब कुछ छोड़कर केवल अपना फर्ज निभाता है। उसके बदले में सरकार से उसे क्या मिलता है। मात्र कुछ हजार की पेंशन। भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने आपके और आपके परिजनों की भलाई के लिए क्या किया। सरकारों ने कर्मचारियों के कल्याण के लिए कौन सी नीति बनाई। क्या बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनाए गए। क्या गांव में सुविधाएं प्रदान की गई। आज भी सरकारी अस्पताल रेफरल सेंटर बन गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की हर गतिविधियों में सरकारी कर्मचारी का बहुत बड़ा योगदान रहता है।
कर्नल कोठियाल ने कहा कि मैं कर्मचारियों की तकलीफ समझता हूं और इनका समाधान आसानी से निकाला जा सकता है। कर्मचारियों ने 10-10 साल भाजपा और कांग्रेस को दिए। आम आदमी पार्टी आपको गारंटी देती है कि एक मौका आप पार्टी को दीजिए हम सारी समस्याओं पर फुल स्टॉप लगा देंगे।
18 दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में रहेंगे गोपाल राय
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय आगामी विधानसभा चुनावों में आप पार्टी को मजबूती देने और पार्टी के लिए डोर टू डोर प्रचार के लिए अपने 18 दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड प्रवास पर रहेंगे। उनका दौरा 26 जनवरी से 12 फरवरी 2022 तक उत्तराखंड की अलग अलग विधानसभाओं में रहेगा। आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने प्रेस बयान के जरिए ये जानकारी दी। बताया कि फायर ब्रांड नेता गोपाल राय चुनावों में आप पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जहां वोटरों में आप के प्रति जोश भरेंगे तो प्रत्याशियों को भी जीत के मंत्र देंगे। उन्होंने बताया कि उनके 26 जनवरी को उत्तराखंड पुहंचते ही उनके सभी कार्यक्रम 31 जनवरी तक पार्टी द्वारा निर्धारित कर दिए गए हैं।
26 जनवरी वो रानीपुर में रहेंगे जहां जगजीत पुर, सेक्टर 1 यूनियन ऑफिस, नवोदय नगर और सलेमपुर में मीटिंग करेंगे। 27 जनवरी ज्वालापुर शिकोहपुर हरदीपुर ,गढ़मिरपुर गांव, कासमपुर गांव में मीटिंग और डोर टू डोर प्रचार करेंगे। 28 जनवरी भगवानपुर , सिकरोडा गांव में मीटिंग और डोर टू डोर प्रचार करेंगे। 29 जनवरी को पिरान कलियर विधानसभा में गोपाल राय जी 2 महत्वपूर्ण मीटिंग करेंगे। 30 जनवरी को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में 3 मीटिंग और मंगलौर विधानसभा को 31 जनवरी को भी 3 महत्वपूर्ण मीटिंग करेंगे। इनके बाद के अन्य सभी विधानसभाओं में 12 फरवरी तक के कार्यक्रम पार्टी जल्द ही फाईनल करने जा रही है।
भाजपा महिला मोर्चा की बैठक में खजानदास के पक्ष में मतदान की अपील
देहरादून में राजपुर रोड विधानसभा में आयोजित महिला मोर्चा बैठक का आयोजन दून रेजीडेंसी होटल में किया गया। जहां राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल मिश्रा ने वरिष्ठ नेता एवं विधायक श्री खजान दास जी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही उन्होंने पुनः सभी कार्यकर्ताओं के संग मिलकर “अबकी बार 60 पार” के लक्ष्य को दोहराते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्दर्शन एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनवाने में प्रण लिया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा पूजा कपिल मिश्रा जी, माननीय विधायक जी धर्मपत्नी अनीता भारती जी, प्रदेश महामंत्री अन्नू कक्कड़ , प्रदेश मंत्री बबिता सहोत्रा, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी पूनम शर्मा , महामंत्री सुमन , जिला अध्यक्ष कमली भट्ट मंडल , अध्यक्ष विमला गौड़ एवं रानी सैनी उपस्थित रहे।
कांग्रेस पर किया बीजेपी ने सियासी हमला
उत्तराखंड भाजपा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि उनके दिल्ली और अन्य प्रदेशों से आए बड़े नेता घोषणापत्र की आड़ में ऐसे ऐसे वादे कर के गए हैं, जो वह स्वयं अपने अपने राज्यों में अब लागू नहीं करवा पाये। भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ समेत अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में बेरोजगारी दर उत्तराखंड से बहुत अधिक अधिक है। यहां 4 लाख रोजगार के झूठे वादे कर के गए हैं। उनके राज्यों में स्वस्थ्य सुविधाओं की हालत बेहद खस्ता है। उत्तराखंड में घर घर बेहतर स्वस्थ्य सुविधा दिलाने का बात कर रहे हैं। उनके छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मंहगाई हटाने की बात करके गए, लेकिन खुद उनके छत्तीसगढ़ और पंजाब, राजस्थान और पंजाब में डीजल, पेट्रोल, सीएनजी के दाम उत्तराखंड से अधिक हैं। बेहतर है कि सिलेन्डर के दाम उत्तराखंड में कम कराने से पहले उन्हे अपने अपने राज्यों में कम करके दिखाना चाहिए।
रविंद्र जुगरान को प्रवक्ता का दायित्व
भाजपा ने वरिष्ठ नेता रविंद्र जुगरान को प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व सौपा है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनकी नियुक्ति की है। जुगरान इससे पहले संगठन में विभिन्न पदों पर और सरकार में आंदोलनकारी सम्मान परिषद के अध्यक्ष का दायित्व भी निर्वहन कर चुके हैं।
रवीन्द्र जुगरान डीएवी पीजी कालेज छात्र संघ के महासचिव व अध्यक्ष रहे हैं। उत्तराखंड आंदोलन व छात्र आंदोलनों में लगभग 18 बार जेल गये हैं। उत्तराखंड आंदोलन में बरेली सैंट्रल जेल व मैनपुरी जेल में भी बंद रहे हैं। भाजपा युवा मोर्चा में प्रदेश महामंत्री व दो बार उपाध्यक्ष रहे हैं। भुवन चंद्र खंडूरी सरकार में राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष व रमेश पोखरियाल निशंक सरकार में आंदोलनकारी सम्मान परिषद के अध्यक्ष रहे हैं। भाजपा में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। दो अक्टूबर 1994 रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर कांड के आरोपीयों को सजा दिलाने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में इनके द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।