पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, फ्लाईओवर में 20 मिनट फंसा काफिला, दौरा रद्द कर लौटे, पीएम बोले-जिंदा लौट आया
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक नजर आई। पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसा रहा। इस पर पीएम मोदी ने अपना पंजाब दौरा रद्द कर दिया है।
प्रधानमंत्री हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाने के लिए बठिंडा पहुंचे थे, उन्हें हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर ले जाया जाना था, लेकिन बारिश और खराब दृश्यता के कारण, उन्होंने मौसम साफ होने के लिए लगभग 20 मिनट तक इंतजार किया। गृह मंत्रालय ने बताया, ‘जब मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो यह फैसला लिया गया कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा करेंगे। इसमें दो घंटे से अधिक समय लगेगा। डीजीपी पंजाब पुलिस की ओर से जरूरी सुरक्षा इंतजाम की पुष्टि के बाद सड़क मार्ग से उनका काफिला आगे बढ़ा था।
स्मारक से लगभग 30 किमी दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो प्रदर्शनकारियों ने सड़क को बंद कर रखा था। गृह मंत्रालय ने कहा, ‘प्रधानमंत्री 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था। प्रक्रिया के अनुसार, उन्हें सुरक्षा के साथ-साथ बाकि सारे भी इंतजाम करने थे। आकस्मिक योजना के मद्देनजर पंजाब सरकार को सड़क मार्ग से किसी भी आवाजाही को सुरक्षित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा तैनात करना चाहिए था। जो कि नहीं किया गयाय़
गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, साथ ही जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई करने को कहा गया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा और उन पर फोन कॉल लेने से इनकार करने का आरोप लगाया। वहीं, बीजेपी नेता सुधांशु तिवारी और स्मृति ईरानी ने भी इस मामले में पंजाब सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के खूनी इरादे नाकाम रहे। साथ ही कहा कि फ्लाईओवर तक प्रदर्शन करने वालों को किसने पहुंचाया।
वहीं, बीजेपी के आरोपों के जवाब में कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम की रैली में भीड़ नहीं जुट पाई तो दौरा रद्द किया गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद कांग्रेस पर बीजेपी आरोप लगा रही है। ऐन वक्त पर पीएम का रूट बदला गया था। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने प्रदर्शनकारी क्रांतिकारी किसान यूनियन, बीकेयू कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने से मना कर दिया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।