उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हुए भूमिगत, मंगलवार को नहीं हुई राजनीतिक हलचल
उत्तराखंड में एक दिन पहले हुई आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की रैली के बाद मंगलवार को पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भूमिगत हो गए। इसे कोरोना का खौफ तो नहीं करेंगे, लेकिन सभी नेता नियमों का पालन कर रहे हैं।
उत्तराखंड में एक दिन पहले हुई आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की रैली के बाद मंगलवार को पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भूमिगत हो गए। इसे कोरोना का खौफ तो नहीं करेंगे, लेकिन सभी नेता नियमों का पालन कर रहे हैं। ऐसे में आज राजधानी में पार्टी की ओर से कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं किया गया। सभी बड़े नेताओं ने खुद को आइसोलेट किया हुआ है। खौफ होता तो पार्टी नेता और कार्यकर्ता रैलियों में मास्क में नजर आते।गौरतलब है कि सोमवार तीन जनवरी को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने देहरादून के परेड मैदान में राजनीतिक रैली की थी। इसमें उन्होंने पांचवी गारंटी योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी की सरकार बनने पर बॉर्डर में शहीद होने वाले जवान, किसी आपरेशन में शहीद होने वाले पुलिस या अर्द्धसैनिक बल के जवान के परिवार को सम्मान पूर्वक सरकार एक करोड़ की राशि दिया करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सेना का जो जवान रिटायर्ड होकर आएगा, उसे प्रदेश के नवनिर्माण में शामिल किया जाएगा। उसे सीधे सरकारी नौकरी दी जाएगी।
रैली के दौरान कोरोना नियमों का कहीं भी पालन होता नजर नहीं आया। नतीजन, अरविंद केजरीवाल दिल्ली पहुंचकर कोरोना संक्रमित हो गए। उन्होंने आज सुबह ही इसकी ट्विट के जरिये जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि खुद को आइसोलेट कर लें और टेस्ट करवाएं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है-मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हल्के लक्षण हैं। घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना टेस्ट करवाएं। इसके बाद से उत्तराखंड के अधिकांश पार्टी नेता आइसोलेट हो गए हैं।




