चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने कसी कमर, केंद्रीय कमेटी ने उत्तराखंड की हर विधानसभा में तैनात किए एक पर्यवेक्षक और समन्वयक
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक -एक केंद्रीय पर्यवेक्षक और समन्वयक की नियुक्ति की है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक -एक केंद्रीय पर्यवेक्षक और समन्वयक की नियुक्ति की है। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केंद्रीय पर्यवेक्षक और केंद्रीय समन्वयक की सूची हो जारी कर दिया। इसमें राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली वह कई अन्य प्रांतों के महत्वपूर्ण कांग्रेस नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जिताने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।सूची देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-





