मिशन उत्तराखंड फतेह पर जुटी आप, दिल्ली कैबिनेट मंत्री गोपाल राय करेंगे समीक्षा, कल से कर्नल कोठियाल का गंगोत्री दौरा
चंडीगढ़ में निकाय चुनावों में मिली अपार सफलता के बाद अब आम आदमी पार्टी मिशन उत्तराखंड फतेह पर जुट गई है। इसके तहत पार्टी के नेता एवं दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय उत्तराखंड आएंगे और आगामी चुनावी रणनीती को लेकर पार्टी नेताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

आज आप प्रदेश कार्यालय में आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने एक प्रेसवार्ता में मीडिया को जानकारी दी कि आगामी 30 और 31 दिसंबर को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय पहुंच रहे हैं। यहां आकर वो पार्टी पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसमें बूथ से लेकर रैलियां समेत आगामी रणनीतियों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर आखिरी 45 दिन की रणनीति को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी।
बताया कि समीक्षा के दौरान आप मंत्री गोपाल राय के साथ आप नेता कर्नल कोठियाल, आप प्रभारी दिनेश मोहनिया, आप सह प्रभारी राजीव चौधरी, प्रवीण देशमुख, आप के तीनों कार्यकारी अध्यक्ष समेत इलेक्शन कमेटी के लोग मौजूद रहेंगे। बताया कि आप पार्टी से लेागों के जुडने का सिलसिला लगातार जारी है और अब चंडीगढ़ में निकाय चुनावों में ऐतिहासिक नतीजों के बाद यह अभियान अब बड़ी तेजी से चलेगा। मिशन उत्तराखंड नवनिर्माण को लेकर आप की रणनीति पूरी तरह से तैयार है।
उन्होंने बताया कि कुमाऊं, गढ़वाल और तराई इलाकों के लिए आप पार्टी ने अलग रणनीति तैयार की है। इसके साथ ही हर सीट को लेकर अलग से प्लानिंग समेत रोडमैप तैयार किया गया है। इस पर संमीक्षा की जाएगी। इसके अलावा बूथ संकल्प आप विकल्प अभियान समेत सभी मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जनता बदलाव चाहती है और आप पार्टी की नीतियों से लोग लगातार प्रभावित भी हो रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लगातार प्रदेश में सक्रिय है। आप कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी लगातार प्रदेश में जनसभाएं कर रहे है। पिछले दिनों आप एमएलए आतिशी, साहिराम पहलवान, कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन लगातार उत्तराखंड के दौरे पर मीटिंग्स जनसभाएं कर चुके हैं। इनके अलावा गीता रावत और वंदना कुमारी भी उत्तराखंड मे कई जनसभाएं कर चुकी हैं।
कर्नल कोठियाल का पांच दिवसीय गंगोत्री दौरा 29 दिसंबर से
आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल (सेनि.) अजय कोठियाल अपने 5 दिवसीय दौरे पर गंगोत्री विधानसभा के दौरे पर रहेंगे। 29 दिसंबर से यह दौरा 2 जनवरी 2022 तक चलेगा। आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि कर्नल कोठियाल अपनी विधानसभा सीट पर 5 दिन का दौरा करेंगे जहां वो अलग अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को कर्नल कोठियाल उत्तरकाशी पहुंचेंग जहां उत्तरकाशी के सम्मानित व्यापारियों से उनकी मुलाकात का कार्यक्रम प्रस्तावित है। 30 दिसंबर को कर्नल कोठियाल भटवाडी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद भटवाडी में ही जनसंपर्क भी करेंगे। 31 दिसंबर को कर्नल कोठियाल की डुंडा में विशाल रैली प्रस्तावित है जिसके बाद वहां कर्नल कोठियाल एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और इसके बाद डुंडा की जनता के साथ जनसंपर्क भी करेंगे।
1 जनवरी और 2 जनवरी को कर्नल कोठियाल गाजणा पट्टी मंडल में जनसंपर्क में भाग लेंगे जहां वो कई लोगों से मुलाकात भी करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल को पूरे प्रदेश की जनता का अपार समर्थन और स्नेह मिल रहा है और जिस तरह से लोग लगातार आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं उससे निश्चित है कि आप पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर लोग अब बदलाव को देखते हुए आप पार्टी की सरकार बनाने जा रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।