उत्तराखंड में मसूरी, नैनीताल, चकराता की पहाड़ियों में बर्फबारी के आसार, ऊंची चोटियों में सिलसिला जारी
उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। पर्वतीय क्षेत्र की सड़कों पर बर्फ जमने से फिसलन भी बढ़ गई है। वहीं, पाला जमने से भी परेशानी हो रही है। संभावना है कि आज से बर्फबारी का दौर तेज हो सकता है।
उत्तराखंड में सोमवार को अधिकांश हिस्सों में दिनभर धूप खिली रही, जिससे ठिठुरन से कुछ राहत मिली, लेकिन उत्तरकाशी जिले के हर्षिल व चमोली जिले के औली में बर्फबारी के बाद आमजन से लेकर पर्यटकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। औली में रविवार की बर्फबारी के बाद सड़क पर सोमवार को आवाजाही बाधित रही। यहां पर्यटकों के 40 वाहन फंसे रहे। उत्तरकाशी जिले के हर्षिल घाटी में बर्फबारी और रात को जमे पाले के कारण डबराणी से लेकर गंगोत्री तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध रहा। इससे दोपहर तक हर्षिल घाटी में पर्यटकों के 20 से अधिक वाहन फंसे रहे।
उधर, गढ़वाल मंडल में विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में सड़क मार्ग पर बर्फबारी से फिसलन बढ़ गई। औली में कई वाहन फंसे हैं। जोशीमठ से औली जाने वाले पर्यटक वाहन भी वापस लौट रहे हैं। देहरादून, मसूरी और हरिद्वार में चटख धूप खिलने से कड़ाके की ठंड से राहत मिली। बताया जा रहा है कि मसूरी में मंगलवार की सुबह धूप खिल गई थी। इसके बाद मसूरी भी बादलों से घिरने लगी है। रात के समय मसूरी का तापमान -2 डिग्री के करीब था। सुबह के वक्त एक डिग्री के आसपास बना हुआ था। मसूरी के लोगों का कहना है कि यदि बादल और घने होंगे तो बारिश की बजाय सीधे बर्फबारी हो सकती है। क्योंकि तापमान बर्फबारी के हिसाब से अनुकूल है। ऐसे में शाम तक बर्फबारी की संभावना है।
उत्तराखंड में मौसम का हाल
मंगलवार को उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में सुबह धूप खिली, लेकिन नौ बजे के बाद से ही बादल भी छाने लगे। देहरादून में धूप और छांव का क्रम जारी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, आज 28 दिसंबर को राज्य के कुमाऊं मंडल के जिलों और उससे लगे गढ़वाल मंडल के जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। तीन हजार मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना भी है।
29 दिसंबर को बारिश का क्रम तेज हो सकता है। पर्वतीय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही 2500 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद 31 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा और कुमाऊं के मैदानी क्षेत्र में कोहरे की समस्या रहेगी। फिलहाल नए साल के दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।