चुनाव से ठीक पहले लैपटॉप बांटा जाना, वोट के लिए पैसे देने के समानः यूकेडी
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय प्रवक्ता विजय बौड़ाई ने कहा कि चुनाव अधिसूचना जारी होने के लगभग एक सप्ताह पूर्व सरकार का छात्रों को लैपटॉप बांटा जाना बहुत ही गलत एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।
एक बयान में उन्होंने भाजपा ने पहले विधायक खरीदे और अब तो हद हो गयी कि जनता के वोट खरीदने की कोशिश की जा रही है। विजय बौड़ाई ने बताया कि एक ओर जहां सरकार द्वारा अटल उत्कृष्ठ विद्यालय खोले गए, उसमे प्रत्येक छात्र को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 300 रुपये अदा करने थे। इसको शुरू में सरकार ने स्वयं अदा करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन अब बजट न होने का बहाना बनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सरकार वोटों के लिये लैपटॉप दे रही है।
उन्होंने कहा कि उक्रांद छात्रों को लैपटॉप देने का विरोध नही कर रही, लेकिन यह एक नीति के तहत दिया जाना चाहिए। प्रतिवर्ष दिया जाना चाहिए ताकि सभी को इसका फायदा मिले। इस बार चुनाव होने हैं और एक सप्ताह के अंदर चुनाव की तिथि घोषित होनी है। ऐसे में अब सरकार वोट के लिये लैपटॉप बांट रही है। समय रहते सरकार ने जनहित में कोई कार्य नही किया और अब हार की डर के कारण अब लैपटॉप बांटने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उक्रांद का स्पष्ट मानना है कि इस प्रकार की योजनाओं के लिये नीति बनाई जानी चाहिए। ताकि सभी को इसका फायदा मिल सके। चुनावी वर्ष में ही इस प्रकार योजना चलाना लोकतंत्र के साथ मजाक करना है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।