एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से हराकर कांस्य पदक जीता
हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरे नंबर के लिए खेले गए मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मैच में भारत ने शानदार परफॉर्मेंस किया और पाकिस्तान को 4-3 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया।
मैच के शुरूआत में भारत की ओर से पहला गोल हरमनप्रीत सिंह ने किया और भारत को पाकिस्तान के खिलाफ बढ़त दिला दी थी। हरमनप्रीत ने भारत के लिए पहला गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किया। इसके बाद पहले हाफ के दौरान पाकिस्तान के अफराज ने गोल करके स्कोर को बराबरी पर ला दिया। जब पहले हाफ का खेल खत्म हुआ तो भारत और पाकिस्तान का स्कोर 1-1 की बराबरी पर था।
हाफ टाइम के बाद खेल शुरू हुआ तो पाकिस्तान ने आक्रमक खेल खेलना शुरू किया और तीसरे क्वार्टर में एक और गोल करके भारत से आगे हो गई। पाकिस्तान की ओर से दूसरा गोल अब्दुल राना ने किया। तीसरे क्वार्टर में भारत ने शानदार वापसी की। भारत की ओर से सुमित ने गोल करके मैच को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। तीसरे क्ववार्टर के समय स्कोर 2-2 की बराबरी पर था।
चौथे क्वार्टर में भारत की ओर से दो गोल हुए। इसने मैच का पासा ही पलट कर रख दिया। इसके बाद पाकिस्तान की टीम फिर भारत के स्कोर से आगे नहीं हो पाई। आखिर में समय खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 4 रहा तो वहीं पाकिस्तान 3 स्कोर पर रहा। भारत की ओर से चौथे क्वार्टर में वरूण कुमार और आकाशदीप सिंह ने गोल करके मैच को रोमांचकारी बना दिया।
भारत की ओर से गोल– हरमनप्रीत, सुमित, वरूण और आकाशदीप।
पाकिस्तान की ओर से गोल– अफराज, अब्दुल राणा और अहमद नदीम।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।