केरल में दो राजनेताओं की हत्या, अलपुझा में तनाव, धारा 144 लागू, एसडीपीआइ और बीजेपी ने लगाए एक दूसरे पर आरोप
केरल के अलाप्पुझा जिले में विपक्षी बीजेपी और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के दो नेताओं की हत्या कर दी गई है, जिससे जिले में तनाव है। पुलिस ने वहां धारा 144 लगाते हुए बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।

SDPI के राज्य सचिव केएस शान की कल शनिवार देर शाम उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वह घर जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि शान दोपहिया वाहन पर थे, जब एक कार में सवार एक गिरोह के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने कहा कि इस हमले के बाद आधी रात के करीब कोच्चि के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
इस हत्या के 12 घंटे के भीतर ही दूसरी हत्या को अंजाम दिया गया। अलप्पुझा में रविवार को बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राज्य सचिव रंजीत श्रीनिवास की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि श्रीनिवास सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए तैयार हो रहे थे। इसी दौरान हमलावरों ने उनके घर में घुसकर उनकी बेरहमी से पिटाई के बाद गला रेतकर हत्या कर दी। श्रीनिवास की मौके पर ही मौत हो गई थी।
रंजीत 2016 के विधानसभा चुनाव में अलाप्पुझा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार थे। वह पेशे से वकील थे। जानकारी के मुताबिक, अलाप्पुझा जिले में आज तड़के एक समूह ने उनके घर में घुसकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। आज सुबह कुछ लोगों का एक समूह 40 वर्षीय श्रीनिवास के घर पहुंचा था। इसके बाद इन लोगों ने दरवाजा खटखटाया। जैसे ही श्रीनिवास ने दरवाजा खोला, तैसे ही घात लगाए बैठे आरोपियों ने रंजीत श्रीनिवास की गला रेत कर और पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक बीजेपी नेता की हत्या के मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से कुछ के सीधे तौर पर मामले में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। बहरहाल श्रीनिवास के शव को फिलहाल अस्पताल में रखा गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।