Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 8, 2025

शीतलहर की चपेट में समूचा उत्तराखंड, कई शहरों का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री से नीचे, 21 दिसंबर तक सर्दी का यलो अलर्ट

दिल्ली एनसीआर, उत्तर भारत के साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड इस समय शीत लहर की चपेट में है। उत्तराखंड में तो कई शहरों और स्थानों का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेंटीग्रेड से नीचे पहुंच गया है।

दिल्ली एनसीआर, उत्तर भारत के साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड इस समय शीत लहर की चपेट में है। उत्तराखंड में तो कई शहरों और स्थानों का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेंटीग्रेड से नीचे पहुंच गया है। इसके प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। बदरीनाथ, केदारनाथ समेत अन्य चोटियों में हिमपात हो रहा है और मैदानों में सर्द हवाएं दुश्वारियां बढ़ा रही हैं। जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या उससे नीचे हो और अधिकतम तापमान दीर्घ अवधि के औसत तापमान से 4.5 डिग्री कम हो, ऐसी स्थिति को शीतलहर कहा जाता है।
मसूरी में तापमान माइनस एक डिग्री पर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 21 दिसंबर तक शीत लहर चलने की आशंका जताई है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। बच्चों और बुजुर्गों के प्रति विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। ठंड से बचाव के लिए मोटे कपड़ों की एक परत के बजाय ढीली फिटिंग के हल्के वजन के गर्म कपड़े पहनने, सिर, गर्दन, हाथ व पैर की अंगुलियों को ढकने की सलाह दी है। देर रात व सुबह ड्राइविंग करने से बचें। पाला फसलों की कोशिकाओं को क्षति पहुंचा सकता है। ऐसे में किसानों से बचाव के उपाय करने की सलाह दी गई है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में 21 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा। इसकेसाथ ही कहीं कहीं शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है। राज्य में कहीं कहीं पाला पड़ने की भी संभावना है। ऐसे में पर्वतीय क्षेत्र में वाहनों को चलाने में सतर्कता बरतनी जरूरी है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
प्रमुख स्थानों का न्यूनतम तापमान
देहरादून———–5.2
नई टिहरी———-1.4
मुक्तेश्वर———–0.2
मसूरी————-(-1)
नैनीताल ———(-1)
केदारनाथ——– (-15)
चमोली———–0.0
पिथौरागढ़———-(-1.0)
अल्मोड़ा———–(-1.2)
हल्द्वानी———–4.0
मुक्तेश्वर———–0.2
बागेश्वर———–2.7
चम्पावत———–(-1.2)
लोहाघाट———–(-2.0)
पंतनगर———–4.0

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *