उत्तराखंड पुलिस के को साइबर को मिला बेस्ट साइबर कोप अवार्ड
विगत दिनों डाटा सिक्योरिटी काउंसिल आफ इंडिया की ओर से नई दिल्ली में आयोजित 16 DCSI Excellence Awards -2021 के लिए देश के 03 सर्वश्रेष्ठ Cyber Cops के चयन के लिये कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें देश भर के सभी राज्यो के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड राज्य से पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर व एसटीएफ एसएसपी के पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम स्पेशल टास्क फोर्स अंकुश मिश्रा को प्रतिभाग व कार्यो को प्रदर्शित किये जाने के लिए नामित किया गया। उक्त कार्यक्रम में देशभर से सभी राज्यों द्वारा करीब 55 साइबर मामलो का प्रस्तुतीकरण किया गया। इनमें जूरी ने 55 मामलों में से सर्वश्रेष्ठ तीन मामलों का चयन कर अन्तिम सूची जारी की। चयनित अन्तिम सूची में स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड, आन्ध्रा पुलिस और सीआईडी कर्नाटका को स्थान प्राप्त हुआ।
Data Security Council Of India की ओर से आयोजित इस 16th DCSI Excellence Awards -2021 के लिए तीन पुलिस अधिकारियों में Ankush Mishra DySp Cyber Crime Police Station, Special Task Force Uttarakhnad, K.N Yashavantha Kumar DySp Cyber Crime Division Criminal Investigation Department Karnataka, K. Ramesh Police Inspector ,CCS, Chittoor Police Station Andhra Pradesh को देश के सर्वश्रेष्ठ Cyber Cops के रुप में फाइनल लिस्ट में चयनित किया गया है। अंकुश मिश्रा की इस उपलब्धी के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने उन्हें बधाई दी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।