उत्तराखंड में अब और बढ़ेगी सर्दी, हल्की बारिश और बर्फबारी का सिलसिला आज से होगा शुरू
उत्तराखंड में आज से एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आज से ही उत्तराखंड में हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो रहा है। ऊंची चोटियों में हिमपात की भी संभावना है। इससे सर्दी भी बढ़ेगी।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/12/बारिश-1.jpg)
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, आज राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं बहुत हल्की से बल्की बारिश की संभावना है। 2500 मीटर तथा उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। कल 17 दिसंबर को पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। ऊंची चोटियों में हिमपात भी हो सकता है।
इसके बाद 18 दिसंबर को भी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात की संभावना है। राज्य के मैदानी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके बाद 18 दिसंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्र में सुबह के समय कहीं कहीं पाला पड़ने की भी संभावना है। ऐसे में पर्वतीय क्षेत्र में सड़कों पर पाला जम जाता है। इस स्थिति में वाहन को संभलकर चलाना होगा। अन्यथा वाहनों के फिसलने की संभावना रहती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।