ग्राफिक एरा पहुंचे कनाडा के ओल्ड कॉलेज एल्बर्टा के राव सिंह, एडवांस टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन इन एकेडमिक्स पर दिया व्याख्यान

अपने एक शैक्षणिक प्रोजेक्ट के बारे में समझाते हुए उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कैमरा, सेंसर और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से बनी नवीनतम डिवाइस से घर बैठकर ही वीडियो की मदद से कृषि विज्ञान के छात्रों ने पौधों पर पड़ने वाले विभिन्न कारकों का अध्ययन किया। उन्होंने ड्रोन, रोबोट और कृषि क्षेत्र में स्वचालित यंत्रों की प्रचलन पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के बिना कोई भी आधुनिक उत्पादन उद्योग अछूता नहीं है। हमें इंडस्ट्री की मांग के अनुसार अपने शिक्षण करिकुलम में विज्ञान और नई तकनीक को शामिल करना होगा।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रोफेसर डॉ आर सी जोशी ने राव सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के हर क्षेत्र में तकनीकी और प्रौद्योगिकी की जरूरत है इसलिए इन प्रगतिशील परिवर्तनों को पाठ्यक्रम में शामिल करना समय की मांग है। इस कार्यक्रम में डायरेक्टर जनरल ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर डॉ संजय जसोला, वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉक्टर एच एन नागराजा के साथ-साथ ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।