दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड में पांचवा दौरा कल, इस बार महिलाओं को उम्मीदें
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कल यानी 14 दिसंबर को उत्तराखंड में इस साल का अपना पांचवां दौरा करेंगे। वह उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में पहुंचेंगे।

अरविंद केजरीवाल जब भी उत्तराखंड आते हैं तो वह एक घोषणा करके चले जाते हैं। इसे गारंटी का नाम दिया जाता है। इसके बाद आप नेताओं को होमवर्क मिल जाता है और वे केजरीवाल की गारंटी के प्रचार प्रसार में जुट जाते हैं। अब तक वह उत्तराखंड में चार बार दौरा कर चुके हैं। आप प्रवक्ता के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले अपने उत्तराखंड दौरों पर उत्तराखंड की जनता के लिए तीन गारंटी की सौगात दी थी। इसे आप की सरकार बनते ही हर हाल में पूरी करने की बात कही थी। उनकी इन गारंटियों और प्रदेश की जनता इसके लिए उनकी आभारी है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले अरविंद केजरीवाल जी ने प्रदेश की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली की गारंटी दी। इसमें हर महीने हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इस गारंटी अभियान से अब तक प्रदेश के साढे 14 लाख से ज्यादा परिवार जुड़कर अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। दूसरी गारंटी में उत्तराखंड में आप की सरकार बनते ही 6 महीने के अंदर एक लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। जब तक नौकरी नहीं मिलती, तब तक हर परिवार से एक बेरोजगार को 5000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ते की सुविधा प्रदान की जाएगी।
तीसरी गारंटी में आप की सरकार आते ही बुजुर्गों को तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने की गारंटी है। उन्हें इस योजना से निशुल्क उन सभी धामों में जाने का अवसर आप की सरकार उनको देगी। उन्होंने कहा कि आज लोग महंगाई से परेशान हैं। बीते 21 सालों में महिलाओं को लेकर दोनों सरकारों ने कोई काम नहीं किया। यहां की महिलाएं आज भी पहाड़ों में पहाड़ सा जीवन जी रही हैं। कभी प्रसव से उनकी रास्ते में मौत हो जाती तो कभी महंगाई को लेकर घर चलाने की परेशानी उनके साथ रहती हैं।
वहीं, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने महिलाओं के लिए कई अभूतपूर्व योजनाएं लागू की हैं। महिलाओं को दिल्ली में मुफ्त बस सेवा की सौगात दी है। अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य लाभ दिए। इसका सीधा फायदा महिलाओं को मिलता है। आप की दिल्ली सरकार मुफ्त बिजली, पानी देती है। इससे महिलाओं को घर चलाने में आसानी होती है। वहीं, उत्तराखंड की आबादी में महिलाओं की तादात 50 फीसदी के लगभग है, लेकिन आज तक दोनों सरकारों ने 21 सालों में उनका हक उनको नहीं दिया है। उन्होंने कहा अब उत्तराखंड की सभी महिलाएं अरविंद केजरीवाल से उम्मीद कर रही हैं कि वो ही उनकी समस्याओं से उनको निजात दिलाएंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।