विधान सभा के आंतरिक मार्गों में भी खराब गुणवत्ता, विधानसभा में ये हाल, तो प्रदेश का क्या होगा, कैबिनेट मंत्री महाराज ने दिए जांच के आदेश

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियन्ता को जांच के आदेश देते हुए कहा कि उत्तराखंड विधानसभा परिसर के अन्दर बने आंतरिक मार्गों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार लाया जाय। साथ ही अब तक किए गए निर्माण कार्यों की जांच कर उत्तरदायित्व निर्धारित कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
इससे पहले प्रदेश के पर्यटन मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने सतपुली में बन रहे पर्यटक अतिथि गृह के निर्माण में हुए विलंब को लेकर जांच के आदेश दे दिये थे। इसमें भी कहा गया था कि जिस स्तर पर भी निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई है, उसकी जांच होगी और दोषियों को चिह्नित कर उन्हें दंडित किया जायेगा। वहीं, विधानसभा परिसर में ही सड़कों की गुणवत्ता पर ही जांच के निर्देश देने से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर ही सवाल खड़े होते हैं। जब विधानसभा में ही जांच की नौबत आ रही है, तो प्रदेश भर में हो रहे कार्यों का क्या हाल होगा, इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है।