आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने दिए कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति को सुझाव, प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना ने दिया ये आश्वासन
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस मैनिफेस्टो कमेटी के संयोजक सूर्यकांत धस्माना के समक्ष ट्रांसपोर्टरों ने अपने समस्याएं क्रमवार रखी। इसे सूर्यकांत धस्माना ने सुना और सभी ट्रांसपोर्टरों को आश्वस्त भी किया की आगामी चुनाव में अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो उनकी पार्टी ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं का यथा उचित निदान करेगी। साथ ही जो प्रदेश स्तर की ट्रांसपोर्टरों की मुख्य मांगे हैं, उनको अपने घोषणापत्र में सम्मिलित करने का भी प्रयास करेगी। धस्माना ने कहा कि राज्य में बीमार पड़ गए परिवहन व्यवसाय को पुनर्जीवित करने के लिए कांग्रेस की सरकार बनने पर प्राथमिकता के आधार पर काम होगा।
ये रखे गए प्रस्ताव
1-उत्तराखंड में देहरादून, हल्द्वानी के अलावा जहां पर भी ट्रांसपोर्ट नगर की आवश्यकता है ट्रांसपोर्ट नगर खोले जाएं।
2- पुलिस एवं सीपीयू का उत्पीड़न बंद किया जाए। 3-इंडस्ट्रियल एरिया में जाने के लिए नो एंट्री हटा दी जाए या भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग दिए जाए। 4-जिला पंचायत एवं तहबाजारी से नेशनल परमिट गाड़ियों को मुक्ति दी जाए।
5- प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाया गया एक्सल लोड नीति लागू की जाए।
6- प्रदेश में आरटीए और एस टी ए का सदस्य ट्रांसपोर्ट समुदाय से लिया जाए।
7- देहरादून ट्रांसपोर्ट नगर के अंतर्गत शौचालय सफाई की व्यवस्था ठीक की जाए। सीवर लाइन दिलवा दी जाए।
8- पार्किंग एवं अतिक्रमण की व्यवस्था सुचारू की जाए।
9- देहरादून ट्रांसपोर्ट नगर में मुख्य द्वार पर स्थापित शराब का ठेका अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जाए। 1010-उत्तराखंड में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को बढ़ाने के लिए व्यापारियों को उद्योग लगाने के लिए आकर्षित करने वाली नीति को लागू किया जाए।
11-ट्रांसपोर्ट संबंधी नीति निर्धारण करने वाली समितियों ट्रांसपोर्ट संगठन से कोई व्यक्ति नामित किया जाए।
ये रहे उपस्थित
इस गोष्ठी में आदेश सैनी “सम्राट”, अशोक ग्रोवर, सरदार जसविंदर सिंह, राजेंद्र धवन, मधुसूदन बलूनी, नवनीत ओबरॉय, त्रिलोक सिंह, दलबीर सिंह कलेर, योगेश गंभीर, अशोक गुलानी, कुलदीप कोहली, अमनदीप सिंह रंधावा, अनिल कुमार शर्मा, हरेंद्र बालियान, अशोक, शाहिद हुसैन, सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।