राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल में भी देख लो सीएम साहब, दो साल से खराब पड़ी है एमआरआइ मशीनः मोहन खत्री
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मोहन खत्री ने उत्तराखंड की राजधानी में सबसे बड़े अस्पताल की दुर्दशा की ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ध्यान आकर्षित किया।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मोहन खत्री ने उत्तराखंड की राजधानी में सबसे बड़े अस्पताल की दुर्दशा की ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ध्यान आकर्षित किया। उन्हें पत्र लिखकर राज्य आंदोलनकारी ने बताया कि राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय में एमआरआइ मशीन काफी समय से खराब पड़ी है। इससे गरीब लोगों को अस्पताल से बाहर जांच कराकर जेब को ढीला करना पड़ रहा है।गौरतलब है कि मोहन खत्री रेडक्रास के माध्यम से जनसेवा में जुटे रहते हैं। साथ ही वह हर दिन दून और कोरोनेशन अस्पताल जाते हैं। जहां वह दूर दराज से आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पर्चा बनवाने से लेकर दवा दिलवाने तक की मदद करते हैं। कारण ये भी है कि इतने बड़े अस्पतालों में जब भीड़ मचती है तो मरीज को ये भी पता नहीं चलता कि वे किस चिकित्सक से किस कैबिन में मिलें। ऐसे में उन्हें मोहन खत्री की सेवा लेनी पड़ती है। वह भी ऐसे काम के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देहरादून स्थित राजकीय दून मेडिकल कालेज को कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया गया है। मेडिकल कालेज में कोरोना मरीजों के अलावा अन्य सभी प्रकार के मरीजों का उपचार किया जाता है। देहरादून महानगर सहित आसपास के क्षेत्रों की दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय पर अत्यधिक निर्भरता है। मेडिकल कालेज को पिछले दो वर्ष से एमआरआई मशीन खराब पडी हुई है। इससे रोगियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तथा गरीब परिवारों को निजी चिकित्सलयों में मंहगे दामों पर एमआरआई कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से अन्य रोगों से पीड़ित लोगों की परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए पण्डित दीन दयाल उपाध्याय कोरोनेशन चिकित्सालय एवं गांधी शताब्दी चिकत्सालय को जिला चिकित्सालय के रूप में मान्यता दी गई, परन्तु वहां पर अभी इस प्रकार की सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। दून मेडिकल कालेज में एमआरआई एवं सिटी स्कैन की सुविधा होने के बावजूद जनता को प्राइवेट संस्थानों में परीक्षण कराना पड़ रहा है, जो कि काफी मंहगा है।
उन्होंने कोरोना महामारी की तीसरी लहर तथा जनहित एवं वर्तमान स्थिति को देखते हुए राजकीय दून मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय की खराब पड़ी एमआरआइ को सुचारु किये जाने तथा जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक आदि की उचित व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश जारी करने की कृपा करें।




