दून और कर्नाटक में कोरोना का नाटक, कर्नाटक में संक्रमित 66 मेडिकल छात्रों को लगी थी दोनों डोज, इन स्थानों पर लॉकडाउन
भारत में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है। देहरादून और कर्नाटक में कोरोनावायरस से मामलों में अचानक उछाल देखा गया है। देहरादून के दो इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ फिर बढ़ने लगा है। देहारदून स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में मिड टर्म ट्रेनिंग में आए 11 वरिष्ठ आइएफएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को एफआरआइ परिसर स्थित हास्टल में आइसोलेटे कर दिया गया है। अकादमी के अपर निदेशक डा. एसके अवस्थी ने बताया कि 48 अधिकारियों का दल पहले लखनऊ ट्रेनिंग पर था। इसके बाद दिल्ली में ट्रेनिंग के लिए गया। दिल्ली से दून प्रस्थान के दौरान सभी के सैंपल लिए गए थे, जिसमें आठ अधिकारी संक्रमित पाए गए। इसके बाद दून में सभी 48 की सैंपलिंग की गई और तीन अन्य के साथ संक्रमितों की संख्या 11 पहुंच गई है। 11 आइएफएस समेत सात अन्य लोग कोरोनावायरस से संक्रमित मिले हैं। तिब्बती समुदाय के सात लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें तीन क्लेमेनटाउन क्षेत्र से हैं, जबकि चार सहस्रधारा रोड स्थित तिब्बतन कालोनी से हैं।
दो क्षेत्र किए गए कंटेनमेंट जोन घोषित
देहरादून के जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार ने अवगत कराया कि जनपद क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफआरआई एवं जी-2 बी-19 तिब्बतन कालोनी डिक्लिन सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल में कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति चिह्नित होने के फलस्वरुप क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यहां एक तरह से लॉकडाउन रहेगा। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को उक्त क्षेत्रों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सधिकारी को इन क्षेत्रों में सैंपलिंग कार्य कराते हुए इसकी नियमित मॉनिटरिंग कराने तथा जिला पूर्ति अधिकारी को उक्त क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्यान्न की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपदवासियों से मास्क का उपयोग तथा बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने का अनुरोध किया।
कर्नाटक में फिर बढ़ी चिंता
जहां देशभर में COVID-19 से बचने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगाने पर जोर दिया जा रहा है, वहीं कर्नाटक में एक मेडिकल कॉलेज के 66 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गौर करने की बात यह है कि इन सभी छात्रों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं। कर्नाटक के धारवाड़ में अधिकारियों ने बताया कि एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के 66 छात्र उस समय पॉजिटिव पाए गए जब कॉलेज के एक इवेंट के बाद 400 में से 300 छात्रों का कोविड टेस्ट करवाया गया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी व उपायुक्त के आदेश पर एहतियात के तौर पर कॉलेज के दो हॉस्टलों को सील कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल छात्रों को कॉलेज आने के लिए मना कर दिया गया है।
संक्रमित छात्रों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं। फिलहाल उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया गया है। धारवाड़ के उपायुक्त नितेश पाटिल ने बताया कि वे हॉस्टल के अंदर ही इलाज करवाएंगे। पाटिल ने बताया कि-बाकी बचे 100 छात्रों का भी COVID-19 टेस्ट किया जाएगा। हमने छात्रों को क्वारेंटाइन कर दिया है। हमने दो हॉस्टल सील कर दिए हैं। छात्रों को इलाज और भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। किसी को भी हॉस्टल से बाहर कदम रखने की इजाजत नहीं होगी. जिन छात्रों का अभी कोविड टेस्ट होना है उन्हें भी इसी परिसर में क्वारेंटाइन किया जाएगा।
ऐसी आशंका है कि हाल ही कॉलेज में आयोजित हुए एक कार्यकम में हिस्सा लेने से ही इन छात्रों में संक्रमण हो गया। अधिकारियों ने कहा कि हम यह पता लगा रहे हैं कि छात्र कॉलेज परिसर से बाहर गए थे या नहीं। फिलहाल हमें शक है कि छात्रों के लिए कॉलेज में आयोजित किए गए कार्यक्रम के कारण ही संक्रमण फैला है। हमने उस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों का टेस्ट किया है। हमने प्राइमरी और सेकंडरी कॉन्टेक्ट्स का भी पता लगा लिया है. सभी छात्रों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी हुई थीं। उन्होंने कहा, कुछ संक्रमित छात्रों को खांसी और बुखार है जबकि अन्य में फिलहाल कोई लक्षण नहीं हैं।
हर स्तर पर बरती जा रही लापरवाही
कोरोना के नियमों को लेकर हर स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है। चाहे आम नागरिक हों या फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री। सभी अब बगैर मास्क के नजर आने लगे हैं। जब सीएम ही मास्क नहीं पहनते तो आम जनता से फिर क्या उम्मीद की जाएगी। यहीं नहीं, कोरोना के प्रतिबंध भी अब समाप्त कर दिए गए हैं। स्कूलों भी खुल गए और बाजारों में भी पहले जैसी भीड़ हो रही है। इसके बावजूद लोगों के नाक और मुंह से मास्क गायब हो रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।