यहां सेना के 11 अधिकारी आए कोरोना की चपेट में, लगा चुके थे वैक्सीन की दो डोज
अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है। टीका लगाने के बाद भी सावधानी जरूरी है। हालांकि ये भी राहत की बात है कि टीका लगाने वालों को जान का जोखिम कम है।
मध्य प्रदेश के इंदौर में इन अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट आते ही हड़कंप मच गया। जिन अधिकारियों में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे थे, उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। इन अधिकारियों में आए 65 लोगों का पता लगाकर उनके सैंपल परीक्षण के लिए लिए गए हैं। पिछले छह महीनों से 60 आर्मी ऑफिसर यहां सर्टिफिकेट कोर्ट कर रहे हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 22 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इंदौर में कोरोना के 13, भोपाल में पांच, रायसेन में तीन और जबलपुर में एक नए मामले आए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।