मेडिकल, इंजीनियरिंग सहित इन छात्रों को मौका, फीस देने में असमर्थ हैं तो यहां करें अप्लाई
उत्तराखंड के होनहार और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की फीस के लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जाएगी। इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय की ओर से ऐसे छात्रों से बाकायदा अपना विवरण देने को कहा गया है।

इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय के अनुसचिव जीडी नौटियाल की ओर से सूचना जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि उत्तराखंड राज्य में ऐसे मेधावी, प्रतिभाशाली छात्र व छात्राएं जो आर्थिक रूप से कमजोर और निर्धन हैं। जो मेडिकल, इंजीनियरिंग, वाणिज्य वर्ग, कलावर्ग, भारतीय प्रबंधन संस्थान आदि में दाखिले के लिए उत्तीर्ण हुए हैं, लेकिन शुल्क देने में असमर्थ हैं। ऐसे छात्रों को आर्थिक सहायता के लिए अपना आवेदन पत्र छह दिसंबर तक राज्यपाल सचिवालय देहरादून, उत्तराखंड में देना होगा। इसमें कहा गया है कि आवेदन पत्र स्व प्रमाणित अभिलेखों सहित जैसे-प्रमाण पत्र, अंक पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता, आधार कार्ड की छाया प्रति, मोबाइल नंबर आदि देना होगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।