ध्वस्त कैनाल रोड को लेकर सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता का घिराव, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना ने दी चेतावनी
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/11/dhasmana-6.png)
क्षेत्र के लोगों का कहना था कि लंबे समय से कैनाल रोड व गोल्फ कोर्स से चरखी गेट वाली सड़क ध्वस्त पड़ी है। ऐसे में उन्हें मजबूरन सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता राजपाल सिंह और लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता सीएम पांडे का घेराव को मजबूर होना पड़ा। आज प्रातः बड़ी संख्या में कौलागढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में यमुना कालौनी स्थित सिंचाई विभाग के एचओडी कार्यालय धमक गए व नारेबाजी करते हुए मुख्य अभियंता का उनके कक्ष में घिराव शुरू कर दिया। धस्माना ने मुख्य अभियंता को बताया कि तीन माह पूर्व उन्होंने कौलागढ़ की कैनाल रोड के पुनर्निर्माण की मांग की थी। तब उनको यह आश्वासन मिला था कि शीघ्र ही नाबार्ड से स्वीकृति मिलते ही सड़क के पुनर्निर्माण का काम प्रारम्भ हो जाएगा। आज तीन महीने बीत जाने पर भी स्थितियां जस की तस हैं। लगभग खत्म हो चुकी कैनाल रोड पर अब तो रोजाना कोई न कोई दुर्घटना ग्रस्त हो कर घायल हो जाता है।
धस्माना ने कहा कि दर्जनों बार स्थानीय जनता क्षेत्रीय विधायक हरबंस कपूर से उक्त सड़क के पुनर्निर्माण की मांग कर चुकी है। उनकी ओर से न कोई प्रयास हुए न कोई कार्यवाही हुई। इसलिए आज सड़क निर्माण की दिशा में किसी ठोस निर्णय के बाद ही वे घिराव समाप्त करेंगे। इस पर मुख्य अभियंता ने दून कैनाल के अधीक्षण अभियंता आर के तिवारी, अधिशासी अभियंता राजेश कुमार लाम्बा को अपने कार्यालय तलब किया और उनसे कैनाल रोड की स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा। तिवारी ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण का आंगणन विभाग से स्वीकृत होने के बाद नाबार्ड को स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। इसकी स्वीकृति के आते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इस पर श्री धस्माना ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनसे कहा कि स्वीकृति के इंतजार में तब तक जो गड्ढे हैं, उनमें जो दुर्घटनाएं हो रही हैं, उनके लिए कौन जिम्मेदारी लेगा। इस पर मुख्य अभियंता राजपाल सिंह ने अधीक्षण अभियंता आर के तिवारी को तत्काल गड्ढों को भरने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस सप्ताह गड्ढों को भरने का काम कर दिया जाएगा व नाबार्ड से स्वीकृति आते ही टेंडर व काम शुरू कर दिया जाएगा। आश्वासन से असंतुष्ट धस्माना ने कहा कि अगर 10 दिसंबर तक सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे सिंचाई विभाग के मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।धस्माना के साथ महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव पिया थापा, संजय थापा, घनश्याम वर्मा,विजय शाही, रंजना राणा, मल्लिका खत्री, एसपी बहुगुणा, देवकी बिष्ट,शिव जोशी,हरि राव, संयम अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में घिराव कार्यक्रम में शामिल हुए।
इसके पश्चात कौलागढ़ के नागरिक व कांग्रेस कार्यकर्ता लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता सीएम पांडेय के कार्यालय पहुंचे व उनसे कौलागढ़ की गोल्फ कोर्स से चरखी गेट तक के गेट वाली सड़क के निर्माण के संबंध में वार्ता की व तत्काल सड़क निर्माण की मांग की। इस पर पांडे ने कैंट क्षेत्र के प्रभारी अधिशाषी अभियंता को गोल्फ कोर्स वाली सड़क के निर्माण के संबंध में तत्काल कार्यवाही करने के आदेश निर्गत किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।