आइसीसी के 12 बड़े टूर्नामेंट का ऐलान, टी-20 विश्वकप 26 की मेजबानी भारत को, पाकिस्तान को चैंपियन्स ट्रॉफी
आइसीसी ने 12 बड़े टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है। भारत 2026 में श्रीलंका के साथ मिलकर टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है। इसके अलावा 2024 में यूएसए और वेस्टइंडीज की टीम मिलकर टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगी।

बता दें कि 2021 का टी-20 वर्ल्ड कप भारत में ही होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे यूएई में कराया गया। इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने में सफल रही है। इसके बाद 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सात वेन्यू का ऐलान भी किया है।
ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल 14 नवंबर को मेलबर्न में होना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के शेड्यूल की भी घोषणा की है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी शेड्यूल में टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होगा और आखिरी मैच यानि फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 45 मैच खेले जाएंगे। एडीलेड, ब्रिस्बेन, जीलांग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में ये मैच खेले जाने का ऐलान किया गया है।
आइसीसी के टूर्नामेंट में मेजबान देशों के नाम
2024 टी20 वर्ल्ड कप – वेस्टइंडीज और यूएसए
2025 चैंपियंस ट्रॉफी- पाकिस्तान
2026 टी20 वर्ल्ड कप – भारत और श्रीलंका
2027 ODI WC – साउथ अफ्रीकी, जिम्बाब्वे और नामीबिया
2028 टी20 वर्ल्ड कप – ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
2029 चैंपियंस ट्रॉफी – भारत
2030 टी20 वर्ल्ड कप – इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड
2031 ODI WC – भारत और बांग्लादेश
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।