पौड़ी पहुंची आप की नेता कर्नल की रोजगार गारंटी यात्रा, भूपेन्द्र फरासी बने महानगर अध्यक्ष, हर बूथ पर 10 युवा का लक्ष्य

आप के कार्यालय का उद्घाटन के बाद कर्नल अजय कोठियाल सबसे पहले पौडी के भूमियाल देवता बाबा कंडोलिया देवता के दरबार में माथा टेकने पहुंचने जहां पुहंचकर पूजा अर्चना करते हुए उन्होनें बाबा से राज्य नवनिर्माण और प्रदेश को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का सकंल्प दोहराया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी जगह जगह जाकर जनता को अपने मुद्दे बता रही है। जनता की जरूरी समस्याओं को समझ कर उनके निदान के लिए उन बातों को अपने मैनिफेस्टो में जगह दी जाएगी। इसके बाद आप पार्टी की रोजगार गारंटी का आगाज पौडी की छतरीधार से शुरू हुआ। इसके बाद यात्रा रामलीला मैदान पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि 21 साल के इस उत्तराखंड को आखिरकार क्या नसीब हुआ। हमनें राज्य बनने पर सोचा था कि हमारा राज्य होगा। अपनी विधानसभा होगी, सरकार होगी, लेकिन फिर भी आज ये प्रदेश बदहाल बना है। उन्होंने आगे कहा कि, जो आजतक नहीं हुआ वो अब होगा। अब आप पार्टी प्रदेश की राजनीति में दस्तक दे चुकी है। आप सरकार बनने के बाद यहां वो सब करके दिखाएंगी जिसकी जनता को जरुरत है।
देहरादून में भूपेन्द्र फरासी बने महानगर अध्यक्ष
आम आदमी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए अपने संगठन का लगातार विस्तार कर रही है। इसी क्रम में देहरादून में जोनल प्रभारी अमित कुमार ने प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी की संस्तुति पर कई लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए संगठन में भी कई नई जिम्मेदारियां बांटी। इसके तहत भूपेंद्र फरासी को महानगर अध्यक्ष देहरादून, संजय क्षेत्री को जिला महासचिव, नसीर खान को जिला महासचिव, अरविंद गुरुंग को जिला उपाध्यक्ष, राजीव तोमर को जिला उपाध्यक्ष, श्रीचंद आर्य को जिला सचिव को नियुक्त किया।
बूथ संकल्प, आप विकल्प”अभियान में AAP हर बूथ पर 10 युवा का लक्ष्य
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने आज एक बयान जारी करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में प्रदेश के प्रत्येक बूथ को मजबूत करने के लिए “बूथ संकल्प आप विकल्प “अभियान चला रही है। आप के इस अभियान में पूरे प्रदेश में दस वोलेंटियर हर बूथ पर जोड़े जा रहे हैं, जो बूथों को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। आप प्रवक्ता ने बताया प्रदेश के लगभग 11 हजार से ज्यादा बूथों पर आम आदमी पार्टी एक लाख बूथ वोलेंटियर जोड़ने का काम कर रही है। जो पार्टी की नीतियों को लेकर घर घर जा रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।