लैंसडाउन विधानसभा पहुंची आप की रोजगार गारंटी यात्रा, उत्तराखंड नवनिर्माण मेरा एकमात्र लक्ष्य: कर्नल कोठियाल
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा कोटद्वार के बाद लैंसडाउन विधानसभा पहुंची।

यात्रा के दौरान कर्नल कोठियाल ने बुजुर्गों से बातचीत करते हुए उनका हाल चाल जाना। महिलाओं समेत छोटे छोटे बच्चों से भी मुलाकात की। उनकी समस्याओं के बारे में जाना और उन्हें उचित समाधान का आश्वासन दिया।
युवाओं को सेना में जाने के लिए किया प्रोत्साहित
कर्नल कोठियाल ने स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों के आर्थिक हालातों का जायजा भी लिया। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर वहां के क्षेत्रीय लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कर्नल कोठियाल ने इस दौरान कई युवाओं को यूथ फाउंडेशन के माध्यम से प्रशिक्षण लेकर सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद उनका काफिला रिखणीखाल पहुंचा। उन्होंने रोजगार अधिकार सभा में कहा कि मैंने भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी हैं और सेना में जाने का जज्बा और दुश्मनों से लडने का जज्बा क्या होता है मैं जानता हूं।
बाबा जसवंत की बहादुरी के आगे चीनी हुए नतमस्तक
उन्होंने बाबा जसवंत सिंह रावत की बहादुरी का जिक्र करते हुए कहा कि बाबा जसंवत को कौन नहीं जानता। यहां से कुछ ही दूरी पर बाबा जसवंत सिंह का घर है। नूरा नांग की लडाई में चाइना से लोहा लेते हुए हमारे कई जवान शहीद हो गए थे। चीनी सैनिक उस वक्त दंग रह गए, जब उन्होंने बाबा जसंवत का अदम्य साहस देखा। उन्होंने अपनी शहादत देते हुए चीनी सैनिकों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। उसी पल्टन 4 गढ़वाल का मैं हिस्सा रहा और सेकंड लेफ्टिनेंट, लेफ्टिनेंट, मेजर, एलटी कर्नल और कर्नल तक के पद पर पहुंचा। कई बड़े युद्ध लड़ते हुए कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, सेना मेडल का सम्मान प्राप्त किया।
विपरीत हालातों में निर्णय लेना सीखा
उन्होनें आगे कहा कि, मुझे नेतागिरी नहीं आती। मुझे सेना के अनुभवों ने विपरीत हालातों में निर्णय लेना सिखाया है। उन्होंने कहा कि मुझे समाजसेवा करने के लिए मेरी मां ने ही प्रेरित किया।अब मेरा एक ही सपना है कि प्रदेश की जनता के लिए मैं सेवा करूं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आप पार्टी की सरकार बनते ही जनता को मूलभूत सुविधा देंगे। बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ, सड़क, रोजगार सबको उनका मौलिक हक मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिस दिन प्रदेश में ये सभी सेवाएं दुरुस्त हो जाएंगी। उस दिन हमारा प्रदेश नवनिर्माण की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि हमारा सकंल्प प्रदेश का नवनिर्माण है और जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।
अब उत्तराखंड की बारी
उन्होंने कहा कि आप पार्टी को बने 9 साल हुए हैं। इन 9 सालों में लगातार जनता ने दिल्ली में उन्हें आशीर्वाद दिया है। अब बारी उत्तराखंड की है। यहां की जनता को दोनों ही दलों ने बारी बारी ठगने का काम किया है। अब जनता इस झांसे में नहीं आने वाली। आप की सरकार बनने पर जनता से किया हर वादा पूरा होगा और हर घर में युवा को रोजगार जरुर मिलेगा।
पहाड के लोगों के हौसलों से हूं परिचित
उन्होंने कहा कि केदार आपदा में कुछ भी निर्माण कर पाना मुश्किल था। वहां महिलाओं, पूर्व सैनिकों और युवाओं के जज्बे से पुननिर्माण कार्य आसानी से हो गए। इससे अब मैं समझ गया हूं कि इस दुनिया में कुछ भी करना मुश्किल नहीं है।
इस दौरान कर्नल कोठियाल लैंस डाउन में गढ़वाल राइफल के सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने सैनिकों और अधिकारियों से मुलाकात की। वह गढ़वाल राइफल के म्यूजियम भी पहुंचे जहां उन्होंने म्यूजियम में जाकर सैन्य वार से जुड़े और वीर सैनिकों से जुड़ी चीजों को भी देखा।
आप को एक बार दो मौका, मिलकर करेंगे उत्तराखंड का नवनिर्माण
उन्होंने कहा कि आज मंहगाई आसमान छू रही है। फिर भी राज्य सरकार केन्द्र का आभार जता रही है। सरकार पीएम का कोरोना वैक्सीन, गैस सिलेंडर के लिए धन्यवाद अदा कर रही है। क्या जनता को यह सब नहीं दिख रहा है। जनता सब जानती है। अब वक्त आ गया है। हमें आंखों से काली पट्टी हटाकर देखने की जरूरत है। उन्होंने जनता से कहा कि एक बार आप पार्टी को मौका दीजिए परिवर्तन की लहर जरूर आएगी।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।