पर्वतीय जिलों में करवट बदलने लगा है मौसम, चारधाम सहित ऊंची चोटियों में हिमपात, आज भी बारिश की संभावना
उत्तराखंड में फिर मौसम करवट बदलने लगा है। चारधाम सहित ऊंची चोटियों में हिमपात होने से सर्दी बढ़ने लगी है। वहीं, मैदानी क्षेत्र में धूप खिल रही है।
सोमवार की शाम पांच बजे के बाद से ही पर्वतीय क्षेत्रों में ऊंची चोटियों में हिमपात का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। चारधाम के साथ ही उधर, कुमाऊं मंडल के कई ऊंची चोटियों में मुनस्यारी के खलिया टाप के अलावा पंचाचूली, हंसलिंग, राजरंभा, नंदादेवी, नंदाकोट, छिपलाकोट सहित अन्य चोटियों में हिमपात हुआ। मुनस्यारी की दारमा घाटी व मल्ला जोहार में हिमपात होने से ग्रामीणों के सामने दिक्कत खड़ी हो गई है। उच्च हिमालयी घाटियों में इस वर्ष अभी तक छहबार हिमपात हो चुका है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, आज मंगलवार यानी दो नवंबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 3500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।